21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीसंत पर से आजीवन प्रतिबंध हटाये जाने के फैसले का अध्ययन करेगी बीसीसीआई

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने कहा कि केरल उच्च न्यायालय द्वारा तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पर से आजीवन प्रतिबंध हटाये जाने के फैसले का वह अध्ययन करेगा हालांकि केरल क्रिकेट संघ ने इस फैसले का स्वागत किया है. बीसीसीआई के रुख के बारे में पूछने पर कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने कहा , ‘ […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने कहा कि केरल उच्च न्यायालय द्वारा तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पर से आजीवन प्रतिबंध हटाये जाने के फैसले का वह अध्ययन करेगा हालांकि केरल क्रिकेट संघ ने इस फैसले का स्वागत किया है.

बीसीसीआई के रुख के बारे में पूछने पर कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने कहा , ‘ ‘ फैसला आया है. बीसीसीआई की कानूनी टीम इस पर गौर करके अपनी प्रतिक्रिया देगी. उनकी राय ली जायेगी और उचित मंच पर रखी जायेगी.

केरल क्रिकेट संघ के सचिव जयेश जार्ज ने कहा, हम पहले दिन से श्रीसंत के साथ हैं. उस दौरान हम दिल्ली में थे. अब उच्च न्यायालय के फैसले के बाद हमें उम्मीद है कि उसका जीवन सामान्य हो जायेगा. हम चाहते हैं कि वह फिर केरल के लिये खेले.

तो इसलिए भज्‍जी ने मैदान पर श्रीसंत को जड़ा था थप्‍पड़

उन्होंने कहा, हमने दो साल पहले बीसीसीआई से अपील की थी कि श्रीसंत पर लगाया प्रतिबंध हटाया जाये चूंकि दिल्ली में एक निचली अदालत ने उसे क्लीन चिट दी थी. अब केरल की अदालत के फैसले के बाद बीसीसीआई उच्चतम न्यायालय में अपील कर सकता है. हमें नहीं पता कि उसका क्या रुख होगा.

यह पूछने पर कि क्या श्रीसंत को रणजी टीम में शामिल किया जायेगा, उन्होंने कहा , अभी इस बारे में कहा नहीं जा सकता लेकिन यह संघ का सामूहिक फैसला होगा. चयन समिति उसकी फिटनेस को देखकर तय करेगी.

क्रिकेट ग्राउंड पर हो सकती है एस श्रीसंत की वापसी, केरल HC ने आजीवन प्रतिबंध को रद्द किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें