7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरफराज बने पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान, भारत को हराने का मिला इनाम

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने घोषणा की कि आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी विजेता कप्तान सरफराज अहमद को टेस्ट टीम की कमान भी सौंपी गयी है. शहरयार ने प्रधानमंत्री आवास पर चैंपियन्स ट्राफी विजेता टीम के लिये आयोजित सम्मान समारोह में पत्रकारों से कहा कि टेस्ट टीम की अगुवाई के लिये सरफराज […]

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने घोषणा की कि आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी विजेता कप्तान सरफराज अहमद को टेस्ट टीम की कमान भी सौंपी गयी है. शहरयार ने प्रधानमंत्री आवास पर चैंपियन्स ट्राफी विजेता टीम के लिये आयोजित सम्मान समारोह में पत्रकारों से कहा कि टेस्ट टीम की अगुवाई के लिये सरफराज से बेहतर कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘ ‘सरफराज नये टेस्ट कप्तान होंगे क्योंकि उन्होंने चैंपियन्स ट्रॉफी में अपनी नेतृत्वक्षमता दिखायी. ‘ ‘ शहरयार ने कहा कि उन्होंने समारोह से कुछ देर पहले सरफराज को पीसीबी के फैसले से अवगत कराया. उन्होंने कहा, ‘ ‘हम जब यहां आये तो हम बात कर रहे थे और उसने कहा कि वह यह भूमिका निभाने के लिये भी तैयार है. ‘ ‘

जीत के बाद बोले पाक कप्तान सरफराज, हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं था, अब हम चैम्पियन हैं

सरफराज ने कहा, ‘ ‘मैं टेस्ट कप्तान नियुक्त किये जाने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं तीनों प्रारुपों में टीम को आगे बढ़ाने के लिये अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करुंगा. ‘ ‘ मिसबाह उल हक के मई में वेस्टइंडीज दौरे की समाप्ति पर संन्यास लेने के बाद से ही टेस्ट कप्तान का पद खाली पड़ा हुआ था. मिसबाह 2010 से कप्तान थे और वह पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत के बाद पाक सेना ने भारत का मजाक उड़ाया

सरफराज अब पाकिस्तान के तीनों प्रारुपों के कप्तान होंगे. इस 30 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक 36 टेस्ट, 75 वनडे और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान को जीत की बधाई दी, भड़के समर्थक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें