24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND VS NED: आर्य नीदरलैंड से आये थे

दीवाली पर भारत नीदरलैंड्स से 160 रनों से जीता मैच कई मामलों में अभूतपूर्व रहा. भारतीय टीम की इस जीत पर 'आलोक पुराणिक' जी ने एक व्यंग लिखा है. आइए उसको पढ़ते हैं.

विराट कोहली और शुभमन गिल और सूर्य कुमार यादव और कप्तान रोहित शर्मा तक ने बालिंग मचा दी. ऐसा लग रहा था कि के एल राहुल पैड और विकेट कीपिंग छोड़कर बालिंग करने उतर आएंगे, हम समझ रहे थे कि क्रिकेट मैच देख रहे हैं, यह कॉमेडी शो हो गया. पर मामला सूर्य कुमार यादव के लिए सीरियस हो गया, उनकी गेंदों पर छक्के पड़े, जैसे को तैसा टाईप मामला हुआ.

सिराज ने कैच छोड़ा उस वक्त रोहित शर्मा ने उन्हें ऐसे देखा जैसे आम तौर पर अशोक गहलोत सचिन पायलट को देखते हैं. सिराज को यह लुक कभी कभार मिलता है, सचिन पायलट यह लुक रोज झेलते हैं. हर फील्डर को सचिन पायलट से ट्रेनिंग लेनी चाहिये.

सेंचुरी की उम्मीद विराट कोहली से थी पर बनायी श्रेयस अय्यर ने. उम्मीद किसी से होती है, परफार्म कोई और कर जाता है. क्रिकेट में अच्छी बात यह है कि कोई यह ना कहता कि ईवीएम खराब थी, पाकिस्तानी टीम को छोड़कर.

भारत और नीदरलैंड के मैच में पता चला कि उस तरफ आर्यन है आर्यन भट्ट. लंबे समय से इतिहास में मार मची हुई है कि आर्यन कहां से आये थे या कहीं से आये नहीं थे, यहीं के थे. अब तो साबित हुआ है कि आर्यन भट्ट नीदरलैंड से आये थे. उधर न्यूजीलैंड के प्लेयर रचिन रवींद्र की फोटू आयी कि वह बंगलूर गये, तो उनकी दादी ने ठेठ इंडियन स्टाइल नजर उतारी. वैसे पाकिस्तान की टीम की नजर उतारी जानी चाहिए थी, पाकिस्तान की टीम ने बहुत दुर्गति करवायी है. भारत में अब तरह तरह की बातें कर रहे हैं पाकिस्तानी एक्सपर्ट कि भारत की टीम को अलग तरह की बाल दी जाती है. भारतीय टीम को अलग तरह का बैट दिया जाता है. भारतीय टीम जब फील्ड में उतरती है कि चंद्रमा की रोशनी तेज कर दी जाती है और सूरज की धूप थोड़ी डाऊन कर दी जाती थी. किसी ने पूछा पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से –क्या क्या बातें कह रहे हैं पाकिस्तानी एक्सपर्ट. बाबर आजम ने बताया-क्या क्या बता रहे हैं पाकिस्तानी एक्सपर्ट यह छोड़ो, आप तो सोचो कि हमें पाकिस्तान जाकर क्या क्या सुनना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें