Ind vs Eng Live Streaming, World Cup 2023: भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है. रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम अपना विजय आठ बरकरार करने उतरेगी वहीं, इंग्लैंड अपनी इज्जत बचाने के लिए पूरा जोर लगाएगी. भारत दो मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करेगी जबकि, इंग्लैंड सेफा की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. हालांकि, 2019 में वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था. ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों टीम रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे आमने सामने होंगे. टॉस दोपहर 1:30 बजे किया जाएगा. सभी क्रिकेट प्रेमी ये जानना चाहते हैं कि ये मुकाबला हम कहां देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.
यहां देख सकते हैं भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला
विश्व कप 2023 में भारत बनाम इंग्लैंड खेला जाना है. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर एक बजे से किया जाएगा जिसके बाद दोनों टीम के कप्तान 1:30 बजे टॉस के लिए आमने सामने होंगे. टॉस के आधे घंटे के बाद मैच भारतीय समयानुसार दो बजे से शुरू किया जाएगा. आप इस मुकाबले को OTT प्लेटफॉर्म 'हॉटस्टार' पर लाइव देख पाएंगे.
इसके अलावा क्रिकेटप्रेमी यह मुकाबला डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी देख सकेंगे. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मुकाबले का मुफ्त स्ट्रीमिंग होगा. ऐसे में टीवी के दूर लेकिन क्रिकेट के प्रेमी कहीं भी कभी भी यह मुकाबला देख सकेंगे.
इन टेलीविजन चैनलों पर मैच का प्रसारण किया जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स में हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी मैच की कमेंटरी सुनी जा सकती है.
Star Sports 1
Star Sports 1 HD
Star Sports 1 HINDI
Star Sports 1 HINDI HD
Star Sports 1 TELUGU
Star Sports 1 TELUGU HD
Star Sports 1 TAMIL
Star Sports 1 TAMIL HD
Star Sports 1 KANNADA