बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है. दूसरे दिन भारत के खाते में कुल 4 पदक आये. जबकि तिसरे दिन वेटलिफ्टिंग में जेरेमी लालरिनुंगा ने भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया. इसके साथ ही भारत के खाते में अब दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक कांस्य पदक की मदद से कुल 5 मेडल आ चुका है.
राष्ट्रमंडल खेलों के पदक तालिका में भारत 6ठे स्थान पर
राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन एक गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारत के कुल पदकों की संख्या बढ़कर 5 हो गयी है. भारत मेडल टैली में अब 6ठे स्थान पर पहुंच गया है. पदक तालिका में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया है. ऑस्ट्रेलिया ने अबतक कुल 32 मेडल जीता है. जिसमें 13 गोल्ड, 8 सिल्वर और 11 कांस्य पदक शामिल हैं. 21 मेडल के साथ इंग्लैंड दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. इंग्लैंड के खाते में 5 गोल्ड, 12 सिल्वर और 4 कांस्य पदक आये हैं. 13 पदकों के साथ न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड के एथलीटों ने अबतक 7 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 कांस्य पदक जीते हैं.
जेरेमी लालरिनुंगा ने वेटलिफ्टिंग में भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड
पुरुषों के 67 किलोग्राम भार वर्ग में भारत के वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा (Jeremy Lalrinnunga) ने भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया. जेरेमी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 300 किलोग्राम भार उठाकर भारत को दूसरा सोना दिलाया. उन्होंने स्नैच राउंड में 140 किलोग्राम उठाया. जबकि क्लीन एंड जर्क में 160 किलोग्राम भार उठाया. उन्होंने स्नैच में सबसे पहले 136 किलोग्राम भार उठाया. फिर दूसरे प्रयास में 140. हालांकि तिसरे प्रयास में 143 किलोग्राम भार उठाने में जेरेमी असफल रहे.
मीराबाई चानू ने जीता गोल्ड मेडल
मीराबाई चानू ने राष्ट्रमंडल खेलों की भारोत्तोलन प्रतियोगिता की महिला 49 किग्रा स्पर्धा में दबदबा बनाते हुए शनिवार को अपना खिताब बरकरार रखा और भारत को बर्मिंघम खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाया. ओलंपित रजत पदक विजेता चानू ने कुल 201 किग्रा (88 किग्रा और 113 किग्रा) वजन उठाकर दबदबा बनाते हुए राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया.
भारोत्तोलक गुरुराजा ने 61 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता
भारोत्तोलक गुरुराजा ने शनिवार को राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष 61 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीतकर भारत की पदकों की संख्या में इजाफा किया. गोल्ड कोस्ट 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता गुरुराजा ने 269 किग्रा (118 किग्रा + 151 किग्रा) के कुल वजन से तीसरा स्थान हासिल किया.
संकेत सरगर ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का खाता खोला
भारत के संकेत महादेव सरगर ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 55 किलो भारोत्तोलन स्पर्धा में रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोला. महाराष्ट्र के सांगली जिले के 21 वर्ष के सरगर स्वर्ण पदक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन क्लीन एंड जर्क में दो प्रयास नाकाम रहने से वह एक किलो से चूक गए. उन्होंने 248 किलो (113 और 135 किलो) वजन उठाकर रजत पदक जीता.
बिंदियारानी ने रजत पदक अपने नाम किया
भारत की बिंदियारानी देवी ने भारोत्तोलन में महिलाओं की 55 किलोग्राम श्रेणी में देश को रजत पदक दिलाया और इसी के साथ राष्ट्रमंडल खेलों की इस प्रतियोगिता में भारत के पदकों की संख्या बढ़कर चार हो गई. मीराबाई चानू के स्वर्ण पदक जीतने के बाद 23 वर्षीय बिंदियारानी ने स्नैच वर्ग में 86 किलोग्राम वजन उठाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बाद क्लीन एंड जर्क में 116 किलोग्राम वजन उठाकर इन खेलों का रिकॉर्ड बनाया.