12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चक्रधरपुर : अस्पताल बनकर तैयार, पर जनता को लाभ नहीं, दो साल से चिकित्सा सुविधा ठप

चक्रधरपुर प्रखंड के लोदोडीह में चकाचक अस्पताल बनकर तैयार है, पर स्थानीय लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण लोदोडीह कल्याण अस्पताल में सिर्फ बिजली कनेक्शन नहीं रहने के कारण क्षेत्र के हजारों लोग दो साल से चिकित्सा लाभ से वंचित हैं.

चक्रधरपुर प्रखंड के लोदोडीह में चकाचक अस्पताल बनकर तैयार है, पर स्थानीय लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण लोदोडीह कल्याण अस्पताल में सिर्फ बिजली कनेक्शन नहीं रहने के कारण क्षेत्र के हजारों लोग दो साल से चिकित्सा लाभ से वंचित हैं. इस अस्पताल को लगभग दो साल पहले ही जीर्णोद्धार कर चकाचक कर दिया गया है, पर अस्पताल में बिजली की व्यवस्था नहीं है. ग्रामीणों की शिकायत पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा शनिवार को अस्पताल का निरीक्षण किया. देखा कि अस्पताल भवन चकाचक बनकर तैयार है. अस्पताल में सभी चिकित्सा संबंधी सामग्री उपलब्ध हैं. सिर्फ बिजली कनेक्शन नहीं रहने के कारण मरीजों को चिकित्सा का लाभ नहीं मिल रहा है. अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते हैं. इनमें कुछ ही लोगों का इलाज हो पाता है.

कनेक्शन के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा

बिजली कनेक्शन नहीं रहने के कारण यहां ड्यूटी कर रहे स्टाफ को पानी के लिए तरसना पड़ता है. अस्पताल के कर्मचारियों से जानकारी ली गयी, तो पता चला कि विभाग के अधिकारियों ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिया है, पर उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है. प्रीतम बांकिरा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सांसद को पूरी समस्या से अवगत कराया जाएगा. लोदोडीह कल्याण अस्पताल में जल्द बिजली कनेक्शन कराया जाएगा. अगर जल्द बिजली की व्यवस्था नहीं की गयी, तो संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को ग्रामीणों के आक्रोश को झेलना पड़ेगा. मौके पर गोपीनाथपुर पंचायत समिति सदस्य भगवान गोप, सुखनराम मुंडा, ग्रामीण मुंडा मारकुस गागराई, शशिभूषण सोय, श्रीराम गोप, चुकड़ु महतो मौजूद थे.

Also Read: चक्रधरपुर : आदिवासी समन्वय समिति ने निकली एकता रैली, उमड़े समुदाय के लोग

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel