10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमनामी में जी रहे मशहूर संताली गायक सिमल टुडू, फिल्म निर्देशक इकबाल दुर्रानी से मुलाकात के बाद बढ़ीं उम्मीदें

Jharkhand News: कभी अपनी गायकी को लेकर मशहूर रहे संताली गायक सिमल टुडू आज गुमनामी में जी रहे हैं. बॉलीवुड के फिल्म निर्माता डॉ इकबाल दुर्रानी से मुलाकात के बाद उनकी उम्मीदें बढ़ी हैं.

Jharkhand News: झारखंड के मशहूर आदिवासी संताली गायक सिमल टुडू आज गुमनामी की जिंदगी जीने को विवश हैं. गरीबी के कारण वह दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं. 90 के दशक से लड़का एवं लड़की के सुर में गाकर अपनी अलग पहचान बनाने वाले सिमल टुडू के पास आज कोई काम नहीं है. वे मजदूरी करने पर मजबूर हैं. बॉलीवुड के फिल्म निर्माता, निर्देशक एवं पटकथा लेखक डॉ इकबाल दुर्रानी से मुलाकात के बाद उम्मीदें बढ़ी हैं.

आदिवासी संताली गायक सिमल टुडू मुसाबनी सेंट हॉल में अपनी मां एवं पुत्र के साथ रहते हैं. समय-समय पर मजदूरी करते हैं. आदिवासी संताली गानों के शुरूआती दौर में सिमल टुडू का एगो चांपा बाहा, बुरू धारे रेम बाहा आकान सोतेम आदोड़ा…., रापुड़ एन तिज्ञां चुड़ी ओड़ेज एन साड़ी… गाना काफी मशहूर था. वह सैकड़ों गाना गा चुके हैं. उन्होंने ऑर्केट्रा टीम भी बनायी थी, लेकिन उनके साथियों ने उन्हें धोखा दे दिया. एक समय ऐसा भी आया कि यह अफवाह फैलायी गयी कि सिमल टुडू अब नहीं रहे. उनकी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आये. 2018 तक वे गीत-संगीत से जुड़े रहे. अब घर पर रहते हैं. उनके पास अब इस क्षेत्र में कोई अवसर नहीं है.

Also Read: Jharkhand Vidhan Sabha Winter Session: JPSC मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, JPSC अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग

सिमल टुडू के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. घर चलाने के लिए मजदूरी भी करते हैं. पिछले दिनों जानकारी मिली कि बॉलीवुड के फिल्म निर्माता, निर्देशक एवं पटकथा लेखक डॉ इकबाल दुर्रानी के द्वारा फिल्म घाटशिला का निर्माण किया जा रहा है, तो वे डॉ इकबाल दुर्रानी से मिलने के लिए रांची गये, जहां डॉ दुर्रानी से उन्होंने मुलाकात की. डॉ दुर्रानी उनसे काफी प्रभावित हुए. उनकी काफी सराहना की. उन्हें आश्वासन दिया है कि फिल्म घाटशिला में उन्हें काम दिया जायेगा. भविष्य में उन्हें बॉलीवुड से जोड़ा जायेगा. इससे उनकी उम्मीदें बढ़ी हैं.

Also Read: Jharkhand News: एक ऐसा गांव, जिसका नाम लेने पर करते थे शर्मिंदगी महसूस, अब फख्र से बताते हैं अपने गांव का नाम

रिपोर्ट: संजय सरदार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel