13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के सरायकेला सदर अस्पताल में तीसरी मंजिल से कूद कर मरीज ने की Suicide, ये थी वजह

मनसा पूजा को मृतक उपवास रखा था, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई थी. उसे बुधवार शाम को सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के बाद ठीक हो गया था, परन्तु मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था और अस्पताल में तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी.

Jharkhand News, सरायकेला न्यूज (प्रताप मिश्रा) : झारखंड के सरायकेला सदर अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूद कर हीरालाल महतो (42 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली. वह राजनगर के मुंडाकाटी गांव का रहने वाला था. घटना देर रात्रि करीब दो बजे के आसपास की है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव में बुधवार को मनसा पूजा थी. मृतक उपवास रखा था, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई थी. उसे बुधवार शाम को सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के बाद ठीक हो गया था, परन्तु मानसिक रूप से परेशान रहने लगा.

Also Read: Dhanbad Judge Murder Case : हाईकोर्ट ने पूछा-रांची FSL में जांच की सुविधा ही नहीं, तो फिर बनाया ही क्यों

गुरुवार रात्रि लगभग दो बजे अचानक उठ कर अस्पताल के तीसरे तल्ले की बालकनी में पहुंच कर कूद गया, जिसके कारण गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर, बेड पर उससे नहीं देख पत्नी परेशान हो कर इधर उधर खोजने लगी व इसकी सूचना अस्पताल के कर्मियों को धी.

Also Read: JOB 2021 : झारखंड में डॉक्टरों की होगी बंपर बहाली, रेडियोलॉजिस्ट व मेडिकल अफसर भी होंगे नियुक्त, ये है सैलरी

बाद में पत्नी जब अस्पताल के पीछे तरफ गई तो वह लहूलुहान अवस्था में गिरा पड़ा था. पत्नी अन्य लोगों के सहयोग से किसी तरह उसे इमरजेंसी में लायी, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी अंजू महतो रो-रो कर बुरा हाल है.

Also Read: Jharkhand Naxal News : झारखंड में 30 पुलिसकर्मियों के Murder का आरोपी Naxalite अरेस्ट, 45 केस हैं दर्ज

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel