23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Galaxy A15 5G, Galaxy A25 5G Review: Samsung एक साथ लाया दो 5G फोन; जानें किसमें कितना है दम

Samsung Galaxy A25 5G में एक Exynos 1280 SoC प्रॉसेसर दिया गया है, वहीं गैलेक्सी A15 5G एक ऑक्टा-कोर प्रॉसेसर मिलता है. गैलेक्सी A25 5G और गैलेक्सी A15 5G में 8GB तक रैम, 25W चार्जिंग सपोर्ट, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर औरव 5,000mAh बैटरी सपोर्ट शामिल हैं.

  • Samsung ने Galaxy A सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं

  • Galaxy A15 5G, A25 5G स्मार्टफोन्स लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं

  • Galaxy A15 5G और Galaxy A25 5G में 50MP कैमरा समेत जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे.

    Galaxy A15 5G, A25 5G Review : Samsung ने भारत में A सीरीज में 2 नये बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिये हैं. कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G को भारत में लॉन्च किया. नये गैलेक्सी ए सीरीज स्मार्टफोन्स में 6.5 इंच AMOLED स्क्रीन दिये गए हैं औरव इनमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरों के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिये गए हैं. गैलेक्सी A25 5G में एक Exynos 1280 SoC प्रॉसेसर दिया गया है, वहीं गैलेक्सी A15 5G एक ऑक्टा-कोर प्रॉसेसर मिलता है. दोनों मॉडल्स में सेल्फी कैमरा को जगह देने के लिए वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच दिया गया है. गैलेक्सी A25 5G और गैलेक्सी A15 5G की दूसरी खूबियाें के बारे में बात करें, तो इनमें 8GB तक रैम, 25W चार्जिंग सपोर्ट, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर औरव 5,000mAh बैटरी सपोर्ट शामिल हैं.

Undefined
Galaxy a15 5g, galaxy a25 5g review: samsung एक साथ लाया दो 5g फोन; जानें किसमें कितना है दम 2

A25 5G और A15 5G के स्पेसिफिकेशंस कैसे हैं?

सैमसंग गैलेक्सी A15 5G और A25 5G नैनो ड्यूल सिम के साथ आते हैं और एंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5 पर काम करते हैं. सैमसंग ने नये हैंडसेट पर पांच साल तक सेफ्टी अपडेट और चार साल तक ओएस अपग्रेड का वादा किया है. गैलेक्सी A25 5G में 6.5 इंच फुल HD+ (1,080×2,408 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलता है. A15 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ सेम साइज का डिस्प्ले दिया गया है. गैलेक्सी A25 5G में 8GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है, जबकि A15 5G में भी 8GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है.

Also Read: 70 हजार का यह Samsung स्मार्टफोन मिल रहा 30 हजार में, ऑफर पर टूट पड़े लोग

सैमसंग के नये गैलेक्सी ए सीरीज (Samsung Galaxy A-Series) स्मार्टफोन्स में 6.5 इंच एमोलेड स्क्रीन दी गई है. जहां गैलेक्सी A25 5G में एक Exynos 1280 SoC प्रॉसेसर दिया गया है, तो वहीं गैलेक्सी A15 5G एक ऑक्टा-कोर प्रॉसेसर मिलता है. दोनों हैंडसेट्स में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरों के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिये गए हैं. दोनों मॉडल्स में सेल्फी कैमरा को जगह देने के लिए वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच दिया गया है. गैलेक्सी A25 5G और गैलेक्सी A15 5G की दूसरी खूबियाें के बारे में बात करें, तो इनमें 8GB तक रैम, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी शामिल हैं.

Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G की कीमत ऑफर और उपलब्धता

सैमसंग गैलेक्सी A15 5G और गैलेक्सी A25 5G की भारत में कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है. यह कीमत वेरिएंट और मॉडल के हिसाब से अलग-अलग है. लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 3 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर दे रही है. एसबीआई कार्ड से सैमसंग हैंडसेट खरीदने वाले ग्राहकों को 3,000 रुपये की छूट दी जा रही है. गैलेक्सी A15 5G ब्लू ब्लैक, ब्लू और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है. गैलेक्सी A25 5G को ब्लू, ब्लू ब्लैक और येलो शेड्स में बाजार में उतारा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें