Kharmas 2025: सनातन धर्म में खरमास को अशुभ समय माना गया है. खरमास के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसे—शादी, मुंडन, नामकरण और गृहप्रवेश सहित अन्य मंगल कार्य करना वर्जित होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस समय सूर्य देव अन्य दिनों की तुलना में कमजोर होते हैं. चूँकि सूर्य की स्थिति सभी ग्रहों को प्रभावित करती है, इसलिए सलाह दी जाती है कि इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य न किया जाए. माना जाता है कि इससे शुभ कार्यों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.ऐसे में यदि शादी में कम समय बचा है और आप खरमास के दौरान ही शादी की खरीदारी करने का सोच रहे हैं, तो पहले जान लें कि क्या इस समय खरीदारी करना उचित है या नहीं.
खरमास के समय शादी की खरीदारी करनी चाहिए या नहीं?
खरमास के समय शादी करना अशुभ माना जाता है. लेकिन इस दौरान शादी की खरीदारी की जा सकती है. शास्त्रों में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि इस समय शादी से जुड़ी वस्तुएँ खरीदना वर्जित है. हालांकि, यदि आप खरमास की अवधि में शादी की खरीदारी कर रहे हैं, तो कुछ सावधानियाँ बरतना ज़रूरी है, ताकि इसका विवाह पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े.
खरमास के समय शादी की खरीदारी करते समय क्या-क्या सावधानियां रखें?
- खरमास के दौरान यदि आप शादी की खरीदारी कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि खरीदी गई वस्तुओं का उपयोग न करें. इन्हें खरमास समाप्त होने के बाद ही इस्तेमाल करें.
- यदि आप इस अवधि में कपड़े या गहने खरीद रहे हैं, तो कोशिश करें कि इन्हें पहनें नहीं.
- खरीदी हुई वस्तुओं को साफ-सुथरी जगह पर रखें, जहाँ उनका संपर्क पुराने या गंदे सामान से न हो.
- इस समय मंगलसूत्र, शादी की अंगूठी और शादी का जोड़ा खरीदने से बचने की सलाह दी जाती है.इन वस्तुओं को छोड़कर आप अन्य सभी सामान की खरीदारी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Kharmas 2025: खरमास में शादी कर ली तो क्या होगा? जानिए इस समय विवाह क्यों होता है वर्जित
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

