14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vinayak Chaturthi 2021 June: आज है ज्येष्ठ माह की विनायक चतुर्थी, जानें शुभ मुहूर्त, गणेश पूजन विधि, व्रत के नियम व महत्व, मान्यताएं

Vinayak Chaturthi 2021 June, Date, Tithi, Shubh Muhurat, Puja Vidhi, Importance: हिन्दू पंचांग के अनुसार हर चन्द्र मास में दो चतुर्थी आते है. पहले अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहा जाता है. वहीं, पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है. ऐसे में इस बार 14 जून 2021, सोमवार को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा. आइये जानते हैं इस व्रत के शुभ मुहूर्त, पूजा मुहूर्त व महत्व और मान्यताएं...

Vinayak Chaturthi 2021 June, Date, Tithi, Shubh Muhurat, Puja Vidhi, Importance: हिन्दू पंचांग के अनुसार हर चन्द्र मास में दो चतुर्थी आते है. पहले अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहा जाता है. वहीं, पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है. ऐसे में इस बार 14 जून 2021, सोमवार को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा. आइये जानते हैं इस व्रत के शुभ मुहूर्त, पूजा मुहूर्त व महत्व और मान्यताएं…

विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2021

  • ज्येष्ठ, शुक्ल चतुर्थी आरम्भ: 13 जून 2021, रविवार की रात्रि 09 बजकर 40 मिनट से

  • ज्येष्ठ, शुक्ल चतुर्थी समाप्त: 14 जून 2021, सोमवार की रात्रि 10 बजकर 34 मिनट तक

विनायक चतुर्थी का महत्व (Vinayak Chaturthi 2021 Importance)

  • चतुर्थी तिथि पर विधिपूर्वक भगवान गणेश को पूजने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

  • बुद्धि और ज्ञान का आशीर्वाद मिलता है.

  • भक्तों के सारे विघ्न दूर होते हैं.

  • व्‍यापार में बढ़ोत्‍तरी होती है.

  • करियर में तरक्की मिलती है.

विनायक चतुर्थी पूजन विधि (Vinayak Chaturthi Pujan Vidhi)

  • विनायक चतुर्थी के दिन गणेश पूजा दोपहर को मध्याह्न काल के दौरान शुरू करना चाहिए.

  • इस दिन ब्रह्म मूहर्त में उठें, स्नानादि करें.

  • व्रत का संकल्प लें.

  • फिर दोपहर में भगवान गणेश की पूजा करें.

Also Read: Sun Transit 2021: सूर्य ग्रहण के बाद 15 को Surya Gochar मिथुन राशि में, मनेगी मिथुन संक्रांति, वृषभ, कुंभ समेत इन पांच राशि वालों को
करियर-व्यापार में मिलेगा लाभ

  • उन्हें दूर्वा अर्पित करें, धूप-दीपक दिखाएं

  • 11-21 बूंदी के लड्डुओं का भोग लगाएं

  • श्री गणेश की आरती करें,

  • ॐ गं गणपतयै नम: के माला का जप करें

  • प्रसाद बांटे,

  • पूजा के बाद दान-पुण्य करें

Also Read: Chandra Grahan Surya Grahan 2021: इस साल एक और चंद्र ग्रहण व सूर्य ग्रहण लगना बाकि, जानें भारत में दिखेगा या नहीं, किस दिन पड़ेगा

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel