Vastu Tips: घर को सिर्फ ईंट-पत्थर का बना ढांचा नहीं माना जाता, बल्कि यह हमारी भावनाओं, यादों और ऊर्जा का केंद्र होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की हर दिशा का अपना खास महत्व होता है, और अगर हम उसके अनुसार कुछ छोटे-छोटे उपाय करें तो जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का आना तय माना जाता है. इन्हीं उपायों में से एक है घर के अलग-अलग कोनों में दीपक जलाना.
पूर्व और पश्चिम दिशा में दीपक जलाने के लाभ
पूर्व दिशा को सूर्य का स्थान माना जाता है, और इस दिशा में दीपक जलाना आयु वृद्धि और अकाल मृत्यु से बचाव के लिए लाभकारी होता है. यह दिशा जीवन में नई ऊर्जा लाने वाली मानी जाती है. वहीं पश्चिम दिशा में दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और परिवार में प्रेम व सुख-शांति बनी रहती है. यह आपके मन को स्थिरता और संतुलन भी प्रदान करता है.
उत्तर दिशा और दक्षिण दिशा में दीपक जलाने के लाभ
उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा कहा जाता है. इस दिशा में दीपक जलाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और पैसों की कमी दूर होती है. यह दिशा घर में धन और समृद्धि लाने वाली मानी जाती है. दूसरी ओर, दक्षिण दिशा पितरों की दिशा है. यहां दीपक जलाने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है और पितृ दोष से मुक्ति पाई जा सकती है. इससे पारिवारिक शांति भी बनी रहती है.
उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में दीपक जलाने के लाभ
ईशान कोण को सबसे पवित्र दिशा माना गया है क्योंकि इसे ईश्वर की दिशा कहा जाता है. इस दिशा में देवी-देवताओं का वास माना गया है. अगर आप इस कोने में दीपक जलाते हैं तो घर में आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ती है, समृद्धि आती है और ईश्वरीय कृपा प्राप्त होती है. यही कारण है कि मंदिर अक्सर इसी दिशा में बनाए जाते हैं.
दक्षिण-पूर्व दिशा (आग्नेय कोण) में दीपक जलाने के लाभ
आग्नेय कोण को अग्नि देव का स्थान माना जाता है. इस दिशा में दीपक जलाने से मानसिक तनाव कम होता है और आत्मिक शांति मिलती है. अग्नि तत्व से जुड़ी यह दिशा अगर सक्रिय होती है तो क्रोध कम होता है और घर में सकारात्मकता बनी रहती है. इस दिशा में दीपक जलाना आध्यात्मिक उन्नति और मानसिक संतुलन के लिए उत्तम होता है.
घर में दीपक जलाने का सही समय
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दीपक जलाने का सबसे शुभ समय सूर्यास्त के बाद का होता है, जिसे ‘प्रदोष काल’ भी कहते हैं. इस समय जलाया गया दीपक नकारात्मक शक्तियों को दूर करता है और घर को पवित्र बनाता है. हर दिन संध्या के समय कुछ देर के लिए घर के अलग-अलग कोनों में दीपक जलाना आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है.