11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shravan Shivaratri 2020: खेसारी लाल, पवन सिंह, अम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह के ये भोजपुरी शिवरात्रि भजन यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, यहां देखिए वीडियो…

Khesari Lal Yadav, Chintu Pandey, Pawan Singh Sawan Song: आज सावन की शिवरात्रि है. पूरा देश महादेव के भक्ति में रमा हुआ है. कोरोना वायरस की वजह से इस साल मंदिरों में उतनी भीड़ तो नहीं है, पर लोगों की भक्ति में कोई कमी नहीं है. शिव भक्त अपने घरों में ही पूजा-अर्चना पूरी श्रद्धा से कर रहे हैं. सावन में भक्ति का आलम ये है की सुबह उठते ही आपके कानो में भोले शंकर का मधूर भजन शहद घोल देता है और भजन पवन सिंह, खेसारी लाल, अक्षरा सिंह, अम्रपाली दुबे और अनु दुबे का हो तो क्या कहना...

Pawan Singh Sawan Song: आज सावन की शिवरात्रि है. पूरा देश महादेव के भक्ति में रमा हुआ है. कोरोना वायरस की वजह से इस साल मंदिरों में उतनी भीड़ तो नहीं है, पर लोगों की भक्ति में कोई कमी नहीं है. शिव भक्त अपने घरों में ही पूजा-अर्चना पूरी श्रद्धा से कर रहे हैं. सावन में भक्ति का आलम ये है की सुबह उठते ही आपके कानो में भोले शंकर का मधूर भजन शहद घोल देता है और भजन पवन सिंह, खेसारी लाल, अक्षरा सिंह, अम्रपाली दुबे और अनु दुबे का हो तो क्या कहना…

पवन सिंह का एक भजन यूट्यूब पर खूब हिट हो रहा है ‘महादेव का दिवाना’… पवन सिंह इस गाने में खूब चिलम पी रहे है. चिलम पीकर महादेव का दिवान हो गये है. यह दृश्य सावन में आपके मन को मोह लेता है. अबतक यूट्यूब पर इसको लगभग 14,226,647 लोगों ने देख लिया है.

पवन सिंह का एक भजन यूट्यूब पर खूब देखा और सुना जा रहा है. पवन सिंह इस गाने में पवन सिंह भगवान शिव बने हुए है. भोलेदानी से पार्वती जी अपनी अपनी परेशानी बता रही है. इस गाने में महादेव जी पार्वती जी नइहर जाने की बात कह रही है. यह शिवरात्रि भजन यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है…

पवन सिंह का एक भजन यूट्यूब पर खूब हिट हो रहा है ‘मेहरी के फोनवा लगा दS ए बम’… पवन सिंह इस गाने में अपनी पत्नी को खोज रहे है. देवघर श्रावणी मेला में उनकी पत्नी का साथ छूट जाता है, इसके बाद पवन सिंह अपनी मेहरी को खोज रहे है और सभी बम से फोन लगाने की गुहार लगा रहे है. अबतक यूट्यूब पर इसको लगभग 7,020,646 लोगों ने देख लिया है.

खेसारी लाल का एक भजन यूट्यूब पर खूब हिट हो रहा है. ‘स्वामी खाई मेवा मलाई’ इस गाने में पार्वती जी भांग के बदले मेवा मलाई खाने की कह रही है. इस गाने को अब तक 1,597,321 लोग यूट्यूब पर देखा और सूना जा चुका है…

खेसारी लाल का सुपर हिट भजन यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस भोजपुरी भजन में शिव विवाह का वर्णन किया गया है….

खेसारी लाल का यह नया सावन शिव गीत यूट्यूब पर छाया हुआ है… भतीजवा के माई जाई का

… खेसारी लाल और अंतरा सिंह ने गाया है. इस गाने को नौ दिन में 7,467,606 लोग यूट्यूब पर देख चुके है…

News posted by : Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें