21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shardiya Navratri 2025 Maa Durga Bhajan: प्यार सजा है तेरा द्वार भवानी… नवरात्रि पर गूंजेंगे माता रानी के ये मधुर भजन

शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर भक्त माता रानी की भक्ति में डूब जाते हैं. इन नौ दिनों में माता के भजन और आरती का विशेष महत्व है. मधुर भजन सुनकर वातावरण भक्तिमय हो जाता है और जीवन में सुख, शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

Shardiya Navratri 2025 Maa Durga Bhajan: शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व इस वर्ष 22 सितंबर 2025 से प्रारंभ हो रहा है. यह उत्सव पूरी तरह मां दुर्गा को समर्पित है. इन नौ दिनों में भक्तजन देवी के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा करते हैं. इस दौरान व्रत, आरती, भजन-कीर्तन और साधना से मां को प्रसन्न करने का विशेष महत्व माना जाता है.

नवरात्रि में मां दुर्गा की आराधना करने से जीवन में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा आती है. नौ दिनों तक वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो जाता है और हर ओर माता रानी के भजन और गीत गूंजते हैं. कई स्थानों पर घरों और मंदिरों में जागरण भी आयोजित किए जाते हैं.

अगर आप भी मां की विशेष कृपा पाना चाहते हैं, तो नवरात्रि में उनकी आरती और भजन का श्रवण करें या उन्हें गाकर माता रानी को प्रसन्न करें. आइए जानते हैं माता रानी के कुछ लोकप्रिय भजन…

प्यार सजा है तेरा द्वार भवानी

नवरात्रि का लोकप्रिय भजन, जिसे लखबीर सिंह लक्खा ने अपनी मधुर आवाज में गाया है – “प्यार सजा है तेरा द्वार भवानी…” – भक्तों को माता रानी के भव्य पंडाल और उनके दरबार की झलक का अनुभव कराता है. जब भी आप मां के चरणों में पहुँचेंगे, यह भजन मन में स्वतः गूंज उठेगा.

तूने मुझे बुलाया शेरावालिए

नवरात्रि के प्रसिद्ध भजनों में से एक है “तूने मुझे बुलाया शेरावालिए”. यह भजन साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म आशा का है, जिसे महान गायक मोहम्मद रफी और नरेंद्र चंचल ने अपनी आवाज़ दी थी. आज भी नवरात्रि के अवसर पर यह गीत हर जगह गूंजता है और भक्तों को मां शेरावाली के दरबार की याद दिलाता है.

छुम छुम छनानन बाजे

मां दुर्गा का यह भजन भले ही पुराना हो, लेकिन नवरात्रि में इसकी गूंज अब भी उतनी ही असरदार है. “छुम छुम छनानन बाजे” अब एक एवरग्रीन भजन बन चुका है और हाल के वर्षों में इंटरनेट पर तेजी से वायरल भी हुआ है. करीब 12 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस गीत को शहनाज अख्तर ने गाया है और इसका संगीत एजाज खान ने तैयार किया था.

बारिशों की छम-छम में तेरे दर पर आए हैं

शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व इस बार 22 सितंबर 2025 से शुरू हो रहा है. इन दिनों माता रानी की भक्ति में डूबे भक्तों के लिए भजन-कीर्तन का विशेष महत्व होता है. नवरात्रि के मौके पर कई ऐसे भक्ति गीत हैं, जो सुनने मात्र से माहौल भक्तिमय बना देते हैं. अगर आप भी इस नवरात्रि माता रानी के भजन सुनना चाहते हैं, तो इस गीत को प्ले कर सकते हैं. इसके बोल हैं – “बारिशों की छम-छम में तेरे दर पर आए हैं…”. इसे महान गायिका अनुराधा पौडवाल और उदित नारायण ने अपनी मधुर आवाज में गाया है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel