Saphala Ekadashi 2025 Remedies: हिंदू धर्म में एकादशी के पर्व को बेहद पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है. यह पर्व भगवान विष्णु को समर्पित है. साल में 24 एकादशी के व्रत आते हैं. इसका मतलब है कि हर महीने दो एकादशी व्रत रखे जाते हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार पौष मास में किए जाने वाले एकादशी के व्रत को सफला एकादशी कहा जाता है. यदि आप किसी भी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं, कार्य होते-होते अटक रहा है, सफलता नहीं मिल रही है, तो ऐसे में आपको यह पूजा अवश्य करनी चाहिए. माना जाता है कि इस व्रत को करने से सारी परेशानियां दूर होती हैं और कार्यक्षेत्र या किसी भी अन्य क्षेत्र में सफलता मिलती है. कहा जाता है कि इस दिन पूजा के साथ-साथ कुछ ज्योतिषीय उपाय करने से पूजा के फल पर शुभ प्रभाव पड़ता है.
सफला एकादशी के दिन किन-किन उपायों को करना है शुभ
विवाह और दांपत्य जीवन
जल्दी विवाह या दांपत्य जीवन में मधुरता और मजबूती के लिए इस दिन किसी केले के पेड़ पर कच्चे सत्तू का लेप लगाएं. इसके बाद उस पेड़ की पूजा करें. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से पति-पत्नी के रिश्ते में मजबूती आती है और विवाह योग्य महिला और पुरुष का विवाह जल्दी तय हो जाता है.
कार्यक्षेत्र से संबंधित समस्या के लिए उपाय
यदि आप अपने कार्यक्षेत्र में संघर्ष कर रहे हैं, लाख कोशिशों के बाद भी नौकरी या व्यवसाय में सफलता नहीं मिल रही है, तो ऐसे में किसी जरूरतमंद को वस्त्र दान करें. मान्यता है कि इससे कार्यों के बीच आने वाले विघ्न समाप्त हो जाते हैं और सफलता प्राप्त होती है. इस दिन पीले रंग का कपड़ा दान करना उत्तम माना गया है.
पापों से मुक्ति के लिए उपाय
धार्मिक मान्यता के अनुसार, सफला एकादशी की रात जो भी भक्त विष्णु सहस्रनाम का जाप करता है, उसे सभी पापों से मुक्ति मिलती है. इस दिन स्नान करने के बाद रात के समय भगवान विष्णु के सामने दीपक जलाएं और प्रार्थना करें. इसके बाद विष्णु सहस्रनाम का जाप करें.
पितृदोष और कालसर्प दोष से मुक्ति
यदि आप पर पितृदोष या कालसर्प दोष है, तो सफला एकादशी के दिन सुबह के समय पीपल के पेड़ पर दूध और जल चढ़ाएं. शाम को पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाएं. दिया जलाने के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल करें. माना जाता है कि पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु का निवास होता है. ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और पितृदोष तथा कालसर्प दोष दूर होता है.
यह भी पढ़ें: Saphala Ekadashi 2025 Upay: सफला एकादशी व्रत कब है? घर परिवार में सुख समृद्धि के लिए शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

