Ramadan 2020, Happy Ramadan (Ramzan), Wishes, Images, Quotes, Messages, Shayari In Hindi: रमदान का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. 24 अप्रैल को पहला रोजा रखा जाएगा. हालांकि, 30 दिनों तक चलने वाला यह पाक पर्व इस बार लॉकडाउन के बीच मनाया जाना है. यही कारण है कि धर्म गुरुओं ने लोगों से ख़ास अपील की है की वे नमाज घरों पर ही पढ़ें.आइये जानते है कैसे मनाएं यह पर्व और क्या है इसका इतिहास. अपनों को यहां से भेजें शुभ संदेश.
मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी।
गम का साया कभी आप पर ना आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं।।
इस पाक महीने को रमजान या रमदान कहते हैं. इस्लामी कैलेण्डर के अनुसार यह नवां महीना होता है. मुस्लिम समुदाय इस महीने को पवित्र मानते है.
मान्यताओं के अनुसार इस महीने की 27वीं रात शब-ए-क़द्र को क़ुरान का अवतरण हुआ. इसी लिये, इस महीने में क़ुरान ज़्यादा पढ़ना पुण्यकार्य माना गया है. तरावीह की नमाज़ में महीना भर कुरान पढ़ा जाता है.
रमजान के महीने में 21वें रोजे को ही पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर ही अल्लाह ने ‘कुरान शरीफ’ नाजिल किया था. यानी इस दौरान कुरान अस्तित्व में आया था. जिस कारण इस महीने में कुरान पढ़ने की भी काफी फजीलत है.
Ramadan (Ramzan) Mubarak 2020 Wishes Images, Quotes, Messages, Shayari In Hindi: जैसा कि मालूम हो चांद दिखाई देने के अगले दिन से रमदान का पाक महीना शुरू हो जाता है. इसबार कोरोना के कहर के कारण दुनियाभर के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन जारी है ऐसे में धर्म गुरूओं ने लोगों से अपील की है कि नमाज घरों पर ही पढ़ें. उम्मीद जतायी जा रही है कि इस वर्ष चांद 23 या 24 अप्रैल को दिखाई दे सकता है. अगर 23 अप्रैल को चांद दिखता है तो 24 अप्रैल को पहला रोजा रखा जायेगा. फिर इस 30 दिनों तक यानी 23 मई तक लोग रोजे रखेंगे. वहीं, 24 मई को ईद मनाई जायेगी. आपको बता दें कि रमजान के महीने में प्रतिदिन लोग सुबह सूरज निकलने से पहले सेहरी करते हैं और फिर सूरज ढलने के बाद रोजा खोलते है.
आपको बता दें कि इस पर्व में रोजे रखने को फर्ज माना गया है. ऐसी मान्यता है कि इस पाक महीने में अल्लाह अपने बंदों की हर जायज दुआ को कुबूल करते हैं. बाकी महीनों की तुलना में 70 गुना ज्यादा फल इस पाक महीने में मिलता है. इस महीने में तरावीह पढ़ने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. लोग इस महीने में कोई भी बुरा कार्य करने से बचते हैं. न किसी के बारे बुरा बोलते है न सुनते है. यहां तक कि आंखों से किसी का गलत होते भी नहीं देख सकते. पैरों से न कोई नापाक जगह जाते हैं और न हीं हाथ से किसी बुरे कार्य को करते है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए