Numerology: आर्थिक दिक्कतें और प्रेम में हार झेलता है यह मूलांक, बहुत संघर्ष के बाद अंत में मिलती है सफलता

मूलांक 3 भविष्यफल
Numerology: आज हम एक ऐसे मूलांक के बारे में चर्चा करेंगे, जो बेहद बुद्धिमान और होशियार होते हैं, लेकिन इन्हें जीवन के हर मोड़ पर अलग-अलग परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं यह मूलांक कौन-सा है.
Numerology: जन्मतिथि को आमतौर पर हम केवल जन्म की तारीख समझ लेते हैं. हम यह नहीं सोचते कि इसका हमारे जीवन पर कोई असर भी पड़ता है. लेकिन अंकशास्त्र के अनुसार हमारा यह सोचना गलत है. प्रत्येक इंसान की जन्मतिथि का उसके पूरे जीवनकाल पर गहरा प्रभाव पड़ता है. यह प्रभाव व्यक्ति के स्वभाव, व्यवहार, आदतों, फैसले लेने की क्षमता और जीवन के कई अन्य पहलुओं में साफ़ तौर पर देखने को मिलता है. व्यक्ति की जन्मतिथि और उससे जुड़े मूलांक तथा ग्रह जीवन के हर मोड़ पर व्यक्ति को प्रभावित करते हैं. आज हम मूलांक 3 के बारे में चर्चा करेंगे.
मूलांक 3
जिन लोगों का जन्म महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 3 होता है. मूलांक 3 के स्वामी बृहस्पति ग्रह हैं. बृहस्पति ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में ज्ञान, विवेक, आत्मविश्वास और समृद्धि का कारक माना गया है. साथ ही हिंदू धर्म में इन्हें देवताओं का गुरु भी कहा गया है.
जीवन में किसी का हस्तक्षेप पसंद नहीं
अंकशास्त्र के अनुसार, मूलांक 3 के जातक स्वभाव से बेहद साहसी, बुद्धिमान, ईमानदार और स्वाभिमानी होते हैं. इन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं होता कि कोई और इनके जीवन के फैसले ले या इनके जीवन में हस्तक्षेप करे. ये अपने जीवन से जुड़े छोटे से लेकर बड़े फैसले खुद लेना पसंद करते हैं.
होशियार और बुद्धिमान
बृहस्पति ग्रह के प्रभाव से मूलांक 3 के जातक बेहद होशियार और बुद्धिमान होते हैं. पढ़ने-लिखने में ये काफी अच्छे होते हैं और हर काम पूरी निष्ठा से करते हैं. कठिनाइयों को देखकर ये पीछे नहीं हटते. हर मुश्किल का सामना ये डटकर करते हैं, जिस कारण इन्हें जीवन में सफलता प्राप्त होती है.
आर्थिक दिक्कतें
हालांकि मूलांक 3 के लोग शिक्षा और करियर में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन अक्सर इन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जीवन के कई मोड़ों पर इन्हें आर्थिक तंगी भी झेलनी पड़ सकती है. धन संबंधी परेशानियां बार-बार आने के बावजूद ये हार नहीं मानते और अंततः जीवन में आर्थिक रूप से मजबूत बन जाते हैं.
लव लाइफ
मूलांक 3 वाले जातकों की लव लाइफ काफी उतार-चढ़ाव से भरी रहती है. इन्हें अक्सर प्रेम में निराशा और असफलता का सामना करना पड़ता है. कई बार धोखा भी मिलता है या किसी न किसी कारण से प्रेम संबंध टूट जाता है. हालांकि, इनका वैवाहिक जीवन काफी अच्छा होता है. दांपत्य जीवन प्रेम, सम्मान और विश्वास के साथ सुखमय तरीके से बीतता है.
यह भी पढ़ें: Numerology: दिल किसी को जल्दी नहीं देती हैं इस मूलांक की लड़कियां, प्यार नहीं दिमाग से चलाती हैं रिश्ता
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. यहां मैं धर्म और राशिफल बीट पर बतौर जूनियर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. इसके अलावा मुझे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर लिखने में रुचि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




