ePaper

Numerology: महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग क्यों होते हैं सबसे अलग? जानें क्या कहता है अंकशास्त्र

2 Jan, 2026 8:34 am
विज्ञापन
Numrology Mulank personality

मूलांक 1

Numerology: किसी भी इंसान की जन्मतिथि उसके जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है. आज हम इस आर्टिकल में उन लोगों के बारे में चर्चा करेंगे, जिनका जन्म महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ है. मूलांक के आधार पर हम इनके जीवन से जुड़ी रोचक और विशेष बातों के बारे में जानेंगे.

विज्ञापन

Numerology: अंकशास्त्र भारतीय ज्योतिष विद्या का एक महत्वपूर्ण भाग है. इसमें लोगों की जन्मतिथि के आधार पर उनके स्वभाव, सोच, व्यवहार और भाग्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है. इसके लिए पहले जन्मतिथि के अंकों को जोड़ा जाता है, जिससे एक विशेष अंक निकलता है, जिसे मूलांक कहा जाता है. ये मूलांक 1 से 9 के बीच होते हैं. आज हम इस आर्टिकल में मूलांक 1 के जातकों के जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा करेंगे.

मूलांक 1

अंकशास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ होता है, उनका मूलांक 1 होता है. मूलांक 1 के स्वामी सूर्य देव होते हैं, जो नेतृत्व, आत्मविश्वास, ऊर्जा और अधिकार के कारक माने जाते हैं. सूर्य के प्रभाव से मूलांक 1 के जातक स्वभाव से बेहद महत्वाकांक्षी, स्वाभिमानी, स्वतंत्र, जिद्दी और ईमानदार होते हैं. इनमें जन्म से ही नेतृत्व करने की क्षमता विद्यमान होती है.

खुद की शर्तों पर जीते हैं जीवन

मूलांक 1 के जातकों को किसी के अधीन रहना पसंद नहीं होता. ये स्वतंत्र जीवन जीना पसंद करते हैं. इन्हें यह बिल्कुल अच्छा नहीं लगता कि कोई और इनके जीवन से जुड़े फैसले ले. ये अपनी शर्तों पर जीवन जीना पसंद करते हैं. यह अपनी बातों और विचारों को साफ़, स्पष्ट और प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करते हैं.

करियर

मूलांक 1 वाले जातक अपनी नेतृत्व क्षमता, बुद्धिमत्ता और कम्युनिकेशन स्किल्स के दम पर प्रशासनिक सेवाओं, राजनीति, व्यापार, मीडिया, मोटिवेशनल स्पीकिंग, प्रवक्ता, आयोजक, वैज्ञानिक, डॉक्टर, शिक्षक, रिसर्च, कला, संगीत समेत अन्य क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

लव लाइफ

मूलांक 1 वाले लोग स्वभाव से बेहद रोमांटिक होते हैं. हालांकि, वे अपनी भावनाओं और दिल की बातों को अपने पार्टनर के सामने ठीक से व्यक्त नहीं कर पाते. ये अपने रिश्तों को लेकर बहुत गंभीर होते हैं. एक बार जब ये किसी पर विश्वास कर लेते हैं और रिश्ते में बंध जाते हैं, तो उसे अंत तक निभाने का प्रयास करते हैं.

ये अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह समझते हैं और पार्टनर को खुश रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. हालांकि, इनका जिद्दी स्वभाव कई बार रिश्तों में तनाव का कारण बन जाता है. अपनी बात मनवाने की आदत के चलते मनमुटाव हो सकता है. प्यार के मामले में ये अपनी भावनाओं को सही ढंग से व्यक्त नहीं कर पाते.

यह भी पढ़ें: Numerology: साहसिक निर्णय और नवाचार के लिए जाना जायेगा वर्ष 2026, ज्योतिषाचार्य से जानिए साल की प्रमुख भविष्यवाणियां

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

विज्ञापन
Neha Kumari

लेखक के बारे में

By Neha Kumari

प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. यहां मैं धर्म और राशिफल बीट पर बतौर जूनियर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. इसके अलावा मुझे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर लिखने में रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें