Numerology: मूलांक 8 की लड़कियों के जीवन में क्यों होता है इतना संघर्ष? जानें शनि देव की परीक्षा और सफलता का सच

मूलांक 8
Numerology: आज इस आर्टिकल में हम मूलांक 8 की लड़कियों के बारे में बात करेंगे और उनके जीवन से जुड़े अलग-अलग पहलुओं को जानेंगे. साथ ही कुछ ऐसे सरल उपाय भी बताएंगे, जिन्हें अपनाकर जीवन की परेशानियों को कम किया जा सकता है.
Numerology 8: अंकशास्त्र में मूलांक 8 को बहुत ही रहस्यमयी और शक्तिशाली माना जाता है. इस अंक के स्वामी ‘शनि ग्रह’ है. यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 8 है. अक्सर कहा जाता है कि मूलांक 8 की लड़कियों का जीवन कठीनायों से भरा होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही संघर्ष उन्हें मजबूत भी बनाता है? आइए जानते हैं मूलांक 8 की लड़कियों के स्वभाव, उनके संघर्ष और अंत में मिलने वाली अपार सफलता का राज.
1. शनि देव लेते हैं कड़ी परीक्षा
मूलांक 8 का सीधा संबंध शनि देव से है, जिन्हें ‘कर्मफल दाता’ कहा जाता है. शनि अनुशासन और मेहनत के प्रतीक हैं. यही कारण है कि इन लड़कियों को जीवन में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता. उन्हें एक छोटी सी सफलता के लिए भी दूसरों से दोगुनी मेहनत करनी पड़ती है. यह संघर्ष दरअसल शनि की एक ‘परीक्षा’ होती है, जो उन्हें भविष्य की बड़ी जिम्मेदारियों के लिए तैयार करती है.
2. कार्यों में देरी
इन लड़कियों का कोई भी काम आसानी से नहीं होता हा. इनके काम अक्सर अंतिम समय पर अटक जाते हैं या देरी से पूरे होते हैं. इससे कई बार वे मानसिक रूप से परेशान हो जाती हैं, लेकिन इसके बाद भी यह हार नहीं मानती है. यह लगातार कोशिश करती रहती है.
3. स्वभाव
मूलांक 8 की लड़कियां अक्सर इंट्रोभर्ट होती हैं.यह स्वभाव से गंभीर और शांत होती हैं.इनके इस स्वभाव को कई बार लोग भंमड समझ लेते है. इन्हें वेबजा की बातें करना पंसद नहीं होता है. वे बेहद वफादार दोस्त और साथी साबित होती हैं.
4. पारिवारिक रिश्तों में चुनौतियां
अंकशास्त्र के अनुसार, शनिदेव का अपने पिता सूर्यदेव के साथ वैचारिक मतभेद होने के कारण, मूलांक 8 की लड़कियों का अपने पिता या परिवार के बड़े सदस्यों के साथ अक्सर विचारों का टकराव रहता है. हालांकि, वे अपने परिवार के प्रति बेहद जिम्मेदार होती हैं
5. करियर
ये लड़कियां बिजनेस, कानून, राजनीति या प्रशासनिक सेवाओं में अच्छा प्रर्दशन करती हैं. इनके करियर की शुरूआत थोड़ी देरी से हो सकती है लेकिन अंत में इन्हे सफलता जरूर मिलती है.
सफलता के लिए उपाय
शनिवार को दान: शनिवार के दिन गरीबों को काले चने या तिल का दान करें.
आलस्य से बचें: शनि देव कर्म के देवता हैं, इसलिए सक्रिय रहें.
शुभ रंग: गहरा नीला और काला इनके लिए भाग्यशाली माना जाता है.
मंत्र जाप: ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ का जाप करें.
यह भी पढ़ें: Numerology : गाड़ी का रंग भी बदल सकता हैं आपकी किस्मत, जानिए आपके लिए कौन सा कलर होगा बेस्ट
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. यहां मैं धर्म और राशिफल बीट पर बतौर जूनियर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. इसके अलावा मुझे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर लिखने में रुचि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




