Monday Evening Puja: सोमवार का दिन शिवभक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है, खासकर शाम का समय. मान्यता है कि इस समय की गई भगवान शिव की पूजा शीघ्र फल देती है. यदि आप जीवन की बाधाओं और परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो सोमवार की शाम कुछ खास उपाय अवश्य करें.
गंगाजल और दूध से शिवलिंग अभिषेक
सबसे पहले घर के मंदिर या नजदीकी शिवालय में गंगाजल और दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें. अभिषेक के दौरान “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें. यह साधना मानसिक शांति के साथ-साथ नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करती है.
शिव चालीसा का पाठ माना जाता है चमत्कारी
बेलपत्र, धतूरा और दीपक का महत्व
शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और सफेद फूल चढ़ाना अत्यंत शुभ माना जाता है. शाम के समय एक दीपक जलाकर उत्तर-पूर्व दिशा में रखें. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह उपाय घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और आर्थिक समस्याओं को दूर करता है.
पीपल वृक्ष की पूजा और परिक्रमा
सोमवार की शाम पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाकर सात परिक्रमा करना भी लाभकारी है. इससे पितृदोष का निवारण होता है और अटके हुए कार्य पूरे होने लगते हैं.
दान से मिलने वाला पुण्य और कृपा
इसके अलावा, गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन या सफेद वस्त्र दान करें. यह पुण्य कर्म न केवल सुख-समृद्धि लाता है, बल्कि भगवान शिव की विशेष कृपा भी दिलाता है.
जीवन में सकारात्मक बदलाव
इन आसान लेकिन प्रभावशाली उपायों को सोमवार की शाम करने से जीवन में खुशियां, सफलता और आत्मविश्वास बढ़ेगा.

