22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mole Around Neck: अगर आपकी गर्दन पर मौजूद है तिल, तो आप मुश्किलें भी …

Mole Around Neck, Personality Traits: आपके शरीर पर तिल का होना काफी कुछ दर्शाता है. आइए जानें ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से अगर आपके गर्दन में तिल है तो शास्त्र में इसे क्या कहता है

Mole Around Neck, Personality Traits: शरीर में तिल होने का कई महत्व होता है. इससे इंसान से जीवन में शुभ और अशुभ फल मिलता है. आपको बता दें  तिल महज सौंदर्य का प्रतीक ही नहीं होते बल्कि ये व्यक्ति के भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में भी अगाह करते हैं. आइए जानें ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से अगर आपके गर्दन में तिल है तो शास्त्र में इसे क्या कहता है

गर्दन पर तिल का बर्थमार्क न केवल व्यक्ति की सुंदरता को बढ़ाता है, साथ ही इससे उसकी सेहत पर भी सीधा असर पड़ता है. गर्दन पर तिल का महत्व सामुद्रिक शास्त्र में भी बताया गया है. अलग गर्दन के अलग-अलग हिस्सों पर तिल का भी अलग-अलग मतलब होता है. समुद्र ऋषि ने समुद्र शास्त्र में इन अर्थों को विस्तार से बताया है.

Lucky Mole: हाथ में इस जगह पर है तिल तो जीवनभर हो सकती है ढेरों कमाई

गले में तिल वाले लोगों की आवाज होती है अच्छी

गर्दन पर तिल वाले लोगों की आवाज अच्छी होती है. ऐसा व्यक्ति अपनी आवाज का व्यावसायिक उपयोग कर सकता है. उन्हें संगीत और गायन बहुत पसंद है. अगर आपकी गर्दन पर तिल है तो आपकी रीढ़ की हड्डी में समस्या हो सकती है.

कठिनाइयां का सामना आसानी से करते हैं

समुद्र शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति के गर्दन के ठीक सामने तिल होता है, तो ऐसे लोग काफी भाग्यशाली होते हैं. ऐसा माना जाता है कि अगर जीवन में कठिनाइयां आती भी हैं तो ऐसे लोग उन पर बड़ी आसानी से काबू पा लेते हैं, क्योंकि ऐसे में किस्मत उनका साथ देती है. माना जाता है कि ऐसे लोग कला के क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं.

गर्दन के नीचे है तिल तो वैसे लोग होते हैं भावुक

जिन लोगों के गर्दन के नीचे तिल होता है उन्हें कामुक माना जाता है. कहा जाता है कि इन लोगों के बहुत सारे दोस्त होते हैं. ऐसे लोग भावुक भी होते हैं. इन्हें कम उम्र में ही अपना जीवनसाथी मिल जाता है और इनके कई अफेयर भी होते हैं.

गर्दन के नीचे तिल वाले होते हैं ऐसे

गर्दन पर तिल वाले लोग स्वभाव से बहुत क्रोधी होते हैं. ऐसे लोग छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाते हैं और कई बार इनके गुस्से की वजह से बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ता है.

ऐसे होते हैं गर्दन के ऊपरी भाग पर तिल वाले व्यक्ति

गर्दन के ऊपरी भाग पर तिल वाले व्यक्तिृ स्वाभाविक रूप से बहुत बुद्धिमान होते हैं. ऐसे लोगों पर हर कोई ध्यान देता है.  लोगों का मानना था कि ये लोग जीवन में कुछ बड़ा हासिल करेंगे.

गर्दन के बीच में है तिल तो आप हैं साफ दिल के

अगर आपकी गर्दन के बीच में कोई तिल है, इसका मतलब यह है कि आप बहुत साफ दिल और बहुत अच्छे स्वभाव के हैं. ऐसा व्यक्ति दूसरों के प्रति बहुत अच्छा व्यवहार करता है और उनकी बात सुनता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें