29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आज से राशि परिवर्तन कर रहे हैं मंगल, जानिये किन राशि वालों का बदलेगा भाग्य

मंगल ग्रह धनु राशि से निकलकर वे अब मकर में प्रवेश करेंगे

ग्रहों के सेनापति माने जाने वाले मंगल ग्रह 22 मार्च यानि रविवार को राशि परिवर्तन करने जा रहा है. मंगल ग्रह अब तक धनु राशि में थे, वे अब मकर में प्रवेश करेंगे. मंगल ग्रह को ऊर्जा और क्रोध का प्रतीक माने जाते है. मंगल ग्रह 22 मार्च रात्रि 10 बजकर 06 मिनट पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल ग्रह मकर राशि में 04 मई रात्रि 08 बजकर 37 मिनट तक रहने के बाद कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद कुंभ राशि में चले जाएंगे. मंगल के इस राशि परिवर्तन का हर राशि पर अच्छा और बुरा दोनों तरह का असर देखने को मिलेगा. ऐसे में आइए जानते हैं मंगल का यह राशि परिवर्तन किस राशि के लिए खुशखबरी तो किस राशि के जातक के लिए सचेत रहने का सकेंत लेकर आ रहा है.

आइए जानते हैं बारह राशियों पर मंगल के राशि परिवर्तन का क्या पड़ेगा असर

मेष राशि: मेष राशि के लोगों के लिये मंगल का यह राशि परिवर्तन शुभ समाचार लेकर आ रहा है. मंगल इस राशि का स्वामी है और मंगल गोचरर के कारण मेष राशि के जातकों को अपने उच्च अधिकारियों से सहयोग मिलता है. इस राशि के लिए कई तरह की कामयाबी के सकेंत दे रहा है. खासतौर पर मेष राशि के जातकों के लिए नौकरी में प्रमोशन होने के योग बनते नजर आ रहे हैं. लेकिन पारिवारिक कलह की वजह से मानसिक पीड़ा बढ़ सकती है.

वृषभ राशि: वृषभ राशि को मंगल कई तरह के अप्रत्याशित परिणाम दिला सकता है. इस राशि के जातकों के लिए यह राशि परिर्वतन सामान्य रहेगा. मंगल के इस गोचर के कारण आपके परिवार में किसी का स्वास्थ्य कुछ खराब हो सकता है. इस अवधि के मध्य सभी निर्णय दिल की बजाए दिमाग से लें. पराक्रम की वृद्धि तो होगी किंतु, झगड़े विवाद से बचें, यात्रा सावधानीपूर्वक करें. यात्रा के लिहाज से यह परिर्वतन आपके लिए शुभ साबित हो सकता है. विदेश जाने का मौका मिल सकता है.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए यह राशि परिर्वतन अशुभ साबित हो सकता है. कार्यक्षेत्र में झगड़े विवाद से बचें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं. मंगल के इस गोचर के कारण कई समस्याओं का सामना आपको करना पड़ सकता है. इन लोगों के लिए मंगल अष्टम रहेगा, इस वजह से आने वाला समय पक्ष का नहीं रहेगा. पैरों में दर्द हो सकता है, अनजाना भय बना रहेगा.

कर्क राशि: इस राशि के लिए मंगल कई मायनों में वरदान साबित होने वाला है. मंगल के गोचर के कारण आपको व्यापार में लाभ होने की संभावना है. व्यापार में लाभ, कार्य क्षेत्र का विकास,सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी, नौकरी में पदोन्नति होगी. वैवाहिक जीवन में इस समय समस्याएं आ सकती हैं. पारिवारिक क्लेश से दूर रहना ही आपके लिए अच्छा रहेगा. अविवाहित लोगों का विवाह हो सकता है.

सिंह राशि: सिंह राशि के लिए मंगल उनके विरोधियों का शमन करते हुए नजर आने वाले हैं. मंगल के गोचर के कारण सिंह राशि के जातक अपने विरोधियों पर हावी रहेंगे. कोर्ट कचहरी के मामले भी आपके पक्ष में हो सकते हैं. नौकरी में उन्नति और उच्चाधिकारियों से मधुर संबंध बनेंगे. ब्लड प्रेशर से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जमीन से संबंधित विवाद हो सकता है.

कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए यह राशि परिवर्तन अशुभ रह सकता है. राशि से पंचमभाव में मंगल शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता देंगे. शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता हासिल होगी. मंगल के इस गोचर के कारण आपकी लड़ाइयां अधिक हो सकती हैं. वैवाहिक जीवन में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं. संतान को लेकर भी आप कुछ परेशान रह सकते हैं. नौकरी में तरक्की मिल सकती है. समय शुभ रहेगा.

तुला राशि: तुला राशि को मंगल का ये राशि परिवर्तन मिलाजुला फल देने वाला सिद्ध होगा. आपको माता के स्वास्थय का विशेष ध्यान देना होगा. कार्य व्यापार में भी स्थितियां सामान्य रहेंगी. भूमि भवन एवं वाहन के सुख प्राप्ति का योग बन रहा है. इस समय में आपको जमीन संबंधित लाभ हो सकते हैं. नौकरी में आपकी उच्च अधिकारियों से लड़ाई हो सकती है, इसलिए थोड़ा सावधान रहें.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के लिए मंगल बेहतरीन सफलता लेकर आ रहे हैं. मंगल के गोचर के कारण आपके पराक्रम में वृद्धि होगी. मान सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ने के साथ विदेश यात्रा का भी लाभ मिलेगा. आप अपने काम में बहुत मेहनत करेंगे. इस समय में आपको पुरस्कार भी मिल सकता है. पारिवारिक जीवन में प्रेम बढ़ेगा.

धनु राशि: राशि से धनभाव में मंगल का गोचर कुछ पारिवारिक कलह के संकेत देता नजर आ रहा है. मंगल के गोचर के कारण आपको धन- लाभ हो सकता है परंतु इस समय पारिवारिक क्लेश के कारण तनाव बढ़ सकता है. हालांकि मंगल आपके आर्थिक पक्ष को मजबूत बनाने में आपकी मदद करेगा. वैवाहिक जीवन के लिए भी यह समय ठीक नहीं है. धन लाभ मिल सकता है. आने वाला समय आपके लिए कोई उपलब्धि लेकर आएगा.

मकर राशि: मकर राशि के लोग कोई भी बड़ा निर्णय भावनाओं में बहकर न लें, झगड़े से बचें. मंगल के गोचर के कारण आपको अधिक गुस्सा आ सकता है. पारिवारिक जीवन पर भी इसका बुरा असर देखने को मिलेगा. जमीन जायदाद से जुड़े हुए मामलों का निपटारा होगा और कोर्ट कचहरी के मामले आपके पक्ष में आने के संकेत है. मकर राशि के लोगों को नौकरी में लाभ मिल सकता है. धन-संपत्ति में वृद्धि हो सकती है.

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए मंगल का राशि परिर्वतन अशुभ रह सकता है. अत्यधिक यात्राएं करवाने के साथ आर्थिक तंगी भी दे सकता है. अपनी जिद एवं आवेश पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करेंगे तो सफलता मिलेगी. दांपत्य जीवन में भी समस्याएं आ सकती हैं. धैर्य बनाए रखें, निकट भविष्य में समय पक्ष का हो जाएगा.

मीन राशि: इन लोगों के लिए मंगल एकादश रहेगा. इस वजह से इन लोगों को जमीन से लाभ हो सकता है. समय अच्छा रहेगा. इस समय में आपको चारों तरफ से लाभ हो सकता है. आय में वृद्धि हो सकती है, जिसके कारण आर्थिक हालात ठीक हो जाएंगे. व्यापारिक वर्ग और विद्यार्थियों के लिए काफी अच्छा समय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें