15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MahaShivratri 2022 Mantra: महाशिवरात्रि पर करें भोले बाबा के इन मंत्रों का जाप, हर मनोकामना होगी पूरी

MahaShivratri 2022 Mantra: धार्मिक मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती का विवाह हुआ था. शिवरात्रि पर करें इन मंत्रों का जाप

MahaShivratri 2022: हिंदू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन माह की कृक्ष पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि होती है. इस बार 1 फरवरी 2022 को महाशिवरात्रि पड़ रही है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती (Mata Parvati) का विवाह हुआ था.

इसलिए चढ़ाए जाते हैं शिव जी बेलपत्र?

पौराणिक कथा के अनुसार मां पार्वती (Maa Parvati) ने भगवान शिव (Bhagwan Shiv) को पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी. साथ ही उन्होंने कई व्रत रखे थे. एक बार भगवान शिव बेलपत्र वृक्ष के नीचे बैठकर तपस्या कर रहे थे. माता पार्वती (Mata Parvati) जब शिव जी की पूजा (Shiv Ji Puja) के लिए सामग्री लाना भूल गईं तो उन्होंने भगवान शिव को बेलपत्र से ढक दिया. इससे भोलेनाथ बहुत अधिक प्रसन्न हुए, और तब से ही भोलेशंकर को बेलपत्र चढ़ाने की परंपरा है.

MahaShivratri 2022: शिवरात्रि पर करें इन मंत्रों का जाप

1. ॐ शिवाय नम:

2. ॐ सर्वात्मने नम:

3. ॐ त्रिनेत्राम नम:

4. ॐ हराय नम:

5.ॐ इंद्रमुखाय नम:

6. ॐ श्रीकंठाय नम:

7. ॐ वामदेवाय नम:

8.ॐ त्तपुरुषाय नम:

9.ॐ ईशानाय नम:

10. ॐ अनंतधर्माय नम;

11. ॐ ज्ञानभूताय नम:

12. ॐ अनंतवैराग्यसिंघाया नम:

13. ॐ प्रधानाय नम:

14. ॐ व्योमात्मने नम:

15. ॐ महाकालाय नम:

16. शिव गायत्री मंत्र: ॐ तत्पुरुषाय विग्घगे, महादेव धीमहि, तन्नो रुद्र प्रचोदयाते।।

17. ॐ ह्रीं नम: शिवाय ह्रीं ॐ।

18. ॐ नम: शिवाय

19. ॐ ऐं ह्रीं शिव गौरीमय ह्रीं ऐं ऊं।

20. ॐ आशुतोषाय नम:

21. संपूर्ण महामृत्युंजय मंत्र-

ॐ ह्रौं जूं स:। ॐ भू: भुव: स्व:। ॐ त्र्यम्बंक यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुर्क्षीय माअ्मृतात्। स्व: भुन: भू: ॐ। स: जूं: ह्रौं ॐ।।

महाशिवरात्रि चार पहर पूजा का मुहूर्त

पहला प्रहर- 1 मार्च, 2022 शाम 6:21 मिनट से रात्रि 9:27 मिनट तक है.

दूसरा प्रहर- 1 मार्च रात्रि 9:27 मिनट से 12: 33 मिनट तक होगी.

तीसरा प्रहर- 1 मार्च रात्रि 12:33 मिनट से सुबह 3 :39 मिनट तक है.

चौथा प्रहर- 2 मार्च सुबह 3:39 मिनट से 6:45 मिनट तक है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel