Maha Shivratri 2025 Rashi Effect: हिंदू धर्म शास्त्र में ‘महाशिवरात्रि’ एक बड़ा और विशेष पर्व है.इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी 2025 को मनाई जायेगी. वहीं इस दिन भगवान शंकर और मां पार्वती के साथ-साथ पूरे शिव परिवार की पूजन विधान की मान्यता है.साथ ही मान्यताओं के अनुसार, इसी शुभ अवसर पर भगवान महादेव और मां पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. वहीं कहा जाता है, महाशिवरात्रि पर पूजन व्रत विधिवत रखने से , उसे महादेव की सदैव कृपा बनी रहती है साथ ही सभी तरह के सुखों की प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है.
ग्रहशास्त्र के अनुसार यह महाशिवरात्रि तीन अधिक महत्व वाले राशि के जातकों के लिए शुभ होने वाला है.
यह भी पढ़ें: नींद नहीं आ रही है तो इन मंत्रों का करें जाप, नहीं सताएंगे बुरे सपने
धर्म शास्त्र से जुड़े ट्रेडिंग खबरें को यहां पढ़ें
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के जीवन में इस महशिवरात्रि के दिन कुछ सकारात्मक बदलाव होने वाला है.वहीं इन जातकों को भविष्य और व्यवसाय दोनों ही जगह पर अच्छे परिणाम मिलेंगे.साथ ही इन जातकों की वेतन में वृद्धि के योग बनेंगे.इस दिन आप तांबे के लोटे में गुड़,अपराजिता का फूल और लाल चंदन डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें.
कर्क राशि
अगर आप कर्क राशि के जातक है तो,इस वर्ष की महाशिवरात्रि आपके लिए कुछ विशेष होने वाली है. इस दिन के शुभ योग के प्रभाव से कर्क जातक अपने बिजनेस में अच्छा निवेश अर्जित करने में सफल होंगे.साथ ही इन्हें पुराने सभी उधार से मुक्ति मिलेगा.वहीं ज्योतिषी के अनुसार आप यदि आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो महाशिवरात्रि के दिन चांदी के लोटे में कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें.
कुंभ राशि
इस वर्ष की महाशिवरात्रि कुंभ राशि के जातकों के लिए शुभ संकेत देने वाली है. इन जातकों के जीवन से कोई बड़ी समस्याओं का निवारण होगा.साथ ही घर में क्लेश विवाद की स्थिति का सामना से राहत मिल सकता है.वहीं इसके साथ-साथ आपके दांपत्य जीवन में खुशियां वापस लौटने के योग्य बन रहें हैं. इस दिन आप महाशिवरात्रि पर पंचामृत और बेलपत्र से शिवलिंग का अभिषेक करें.
यह भी पढ़ें: 60 साल बाद महाशिवरात्रि पर होगा दुर्लभ ग्रह संयोग, जानें क्या होगा खास