38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jaya Kishori: खुद को साध्वी नहीं आम लड़की कहती हैं जया किशोरी, जानिये कब और कहां से ली है दीक्षा

Jaya Kishori : जया किशोरी जी एक कथा वाचक और मशहूर भजन गायिका है. जया किशारी जी का भजन काफी ज्यादा सुना जाता है. ये अपने भजनों से तो कभी कथाओं से लोगों को जगाने का काफी प्रयास करती रहती हैं. जया किशोरी जी (Jaya kishori ji) बहुत कम उम्र में ही आध्यात्म के मार्ग पर चल पड‍़ी और बहुत कम समय के अंदर भारत के अलावा विदेशों में भी उनके लाखो श्रोता हो गए जो उनके कथा वाचन को काफी पसंद करते हैं.

Jaya Kishori : जया किशोरी जी एक कथा वाचक और मशहूर भजन गायिका है. जया किशारी जी का भजन काफी ज्यादा सुना जाता है. ये अपने भजनों से तो कभी कथाओं से लोगों को जगाने का काफी प्रयास करती रहती हैं. जया किशोरी जी (Jaya kishori ji) बहुत कम उम्र में ही आध्यात्म के मार्ग पर चल पड‍़ी और बहुत कम समय के अंदर भारत के अलावा विदेशों में भी उनके लाखो श्रोता हो गए जो उनके कथा वाचन को काफी पसंद करते हैं.

जया किशोरी देश-विदेश में अपनी कथाओं और भजनों के लिए जानी जाती हैं. किशोरी जी ने नौ साल की उम्र से ही भगवान में ध्यान लगाना शुरू कर दिया था. वह तब से ही देश-विदेश में ‘श्रीमद्भागवत कथा’ और ‘नानी बाई का मायरा’ कर रही हैं. जया किशोरी ने पंडित गोविंदराम मिश्र से दीक्षा ली है.

जया किशोरी जी ने आध्यात्मिक गुरु मिश्र जी से नौ साल की उम्र में ही दीक्षा ले ली थी. उनके मन में बचपन से ही भगवान श्री कृष्ण के प्रति बेहद प्रेम रहा है. इसी प्रेम को देखते हुए उनके गुरु गोविंदराम जी ने उनका नाम किशोरी (Kishori Ji) रख दिया. आपको बता दें कि किशोरी राधा रानी का एक नाम है. भगवान श्रीकृष्ण से राधा जैसा प्रेम करने की वजह से इनके गुरु ने इन्हें ये नाम दिया.

जया किशोरी जी खुद को साध्वी नहीं आम लड़की कहती हैं, ज्यादातार कथा वाचक अपने आपको साधु-संत या साध्वी बताते हैं. लेकिन जया किशोरी जी ने हमेशा कहती रही हैं कि वो कोई साध्वी नहीं है, बल्कि एक आम लड़की हैं. जिस तरह का जीवन कोई सामान्य लड़की व्यतीत करती है, वह भी वैसा ही जीवन बिताएंगी. शादी के बारे में पूछने पर किशोरी जी का कहना है कि वो समय आने पर अपने पिता की इच्छा से शादी जरूर करेंगी.

जया किशोरी जी अब तक देवी चित्रलेखा, स्वामी अवधेशानंद, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण समेत कई धर्मगुरुओं से मिल चुकी हैं. वह समय-समय पर आध्यात्मिक गुरुओं से मिलकर अपने ज्ञान को बढ़ाने की कोशिश करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ यानी इस्कॉन (ISKCON – इंटरनेशनल सोसाईटी फॉर कृष्णा कॉनशियस्नेस) की एक प्रसिद्ध भजनगायिका गौर मनी देवी के साथ लाइव बातचीत भी की थी. यह वेबीनार उनके फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के ऑफिशियल पेज पर लाइव (Jaya Kishori Live) किया जाता है. इसमें किशोरी जी अपने भक्तों के आध्यात्मिकता से जुड़े सवालों के जवाब देती हैं.

News Posted by: Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें