25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

499 साल बाद Holi 2021 में बन रहा ग्रहों का अद्भुत संयोग, बृहस्पति और शनिदेव रहेंगे मकर राशि में

Holi 2021 Date, Rare Yoga Of Saturn And Guru, Holashtak 2021 Start Date And Time, Holika Dahan Time: इसी महीने रंगों का त्योहार होली मनाया जाना है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार होली पर कुछ दुर्लभ योग व शुभ संयोग पड़ रहे हैं. कई ग्रहों के अद्भुत चाल देखने को मिलेगी. इससे पहले 22 मार्च से 28 मार्च तक होलाष्टक तिथि पड़ने वाली है. जिसमें शुभ कार्य वर्जित होते हैं. वहीं, 28 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. इसके समाप्त होते ही होली की शुरूआत हो जाएगी. आपको बता दें कि 14 मार्च से खरमास भी आरंभ हो चुका है जो 13 अप्रैल तक रहेगी.

Holi 2021 Date, Rare Yoga Of Saturn And Guru, Holashtak 2021 Start Date And Time, Holika Dahan Time: इसी महीने रंगों का त्योहार होली मनाया जाना है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार होली पर कुछ दुर्लभ योग व शुभ संयोग पड़ रहे हैं. कई ग्रहों के अद्भुत चाल देखने को मिलेगी. इससे पहले 22 मार्च से 28 मार्च तक होलाष्टक तिथि पड़ने वाली है. जिसमें शुभ कार्य वर्जित होते हैं. वहीं, 28 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. इसके समाप्त होते ही होली की शुरूआत हो जाएगी. आपको बता दें कि 14 मार्च से खरमास भी आरंभ हो चुका है जो 13 अप्रैल तक रहेगी.

होली पर ग्रहों की चाल (Rare Yoga Of Saturn And Guru)

आपको बता दें कि होली के दिन ध्रुव योग का निर्माण हो रहा है. साथ ही साथ हिंदू पंचांग के अनुसार इस दिन चंद्रमा कन्या राशि में रहने वाले है. वहीं, शुक्र और सूर्य मीन राशि में विराजमान रहेंगे. जबकि, शनि और बृहस्पति देव मकर राशि में रहने वाले हैं. ऐसी स्थिति कई वर्षों बाद बन रही है. इससे पहले ऐसा संयोग 3 मार्च, सन् 1521 में बना था. जिसे गुजरे पूरे 499 साल हो चुके हैं. इधर, मंगल और राहु वृषभ राशि में होंगे, बुध कुंभ राशि में और केतु वृश्चिक राशि में विराजमान रहेंगे.

होलाष्टक (Holashtak 2021 Start Date And Time) कब से आरंभ हैं

इधर, अगले सप्ताह अर्थात 22 मार्च 2021 से होलाष्टक तिथि का आरंभ होने वाला है. इसके आगमन के साथ होली की सुगबुगाहट शरू हो जाती है. होलिका दहन के दिन अर्थात 28 मार्च को होलाष्टक तिथि का समापन हो रहा है. आपको बता दें कि होलाष्टक में किसी भी तरह का मांगलिक कार्य शुभ नहीं माना जाता है. इस बीच 14 मार्च से खरमास भी आरंभ हो चुका है जो 13 अप्रैल तक रहेगा.

होलिका दहन 2021 (Holika Dahan 2021)

होलिका दहन पूर्णिमा की तिथि पर पड़ रही है. 28 मार्च, रविवार को शाम को 6 बजकर 37 मिनट से होलिका दहन का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा जो रात के 08 बजकर 56 मिनट तक रहने वाला है. वहीं, 29 मार्च 2021, सोमवार को फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि में रंगों की होली खेली जानी है.

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त (Holika Dahan 2021 Date)

  • होलिका दहन तिथि: 28 मार्च 2021

  • होलिका दहन आरंभ तिथि: 18 बजकर 37 मिनट से

  • होलिका दहन आरंभ तिथि: 20 बजकर 56 मिनट तक

  • होलिका दहन की कुल अवधि: कुल 2 घंटे 20 मिनट

होली का शुभ मुहूर्त, तिथि (Holi 2021 Date)

  • होली की आरंभ तिथि: मार्च 28, 2021 को दोपहर 03 बजकर 27 बजे से

  • होली की समाप्ति तिथि: मार्च 29, 2021 को 00 बजकर 17 बजे तक

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें