Ganesh Visarjan 2025: गणेश चतुर्थी भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है. हर साल पूरे देश में भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष में इस उत्सव को मनाया जाता है. यह त्योहार 10 दिनों का होता है. इस दौरान श्रद्धालु गणपति की प्रतिमा को घरों और पंडालों में स्थापित कर उनकी पूजा करते है और उत्सव के अंतिम दिन नदी, तालाब, और घर में गणपति का विसर्जन करते है.
मान्यता है कि गणपति बप्पा अपने साथ खुशीया लाते है और जाते हुए भक्तों की सारी दुख और परेशानीया अपने साथ लेकर जाते है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, यदि श्रद्धालु गणपति विसर्जन से पहले कुछ खास उपाय को करते है तो उन्हें गणपति बप्पा का आर्शिवाद मिलाता है और उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
गणपति विसर्जन से पहले करें ये उपाय:
- गणेश चतुर्थी के दौरान श्रद्धालु को भगवान गणेश जी को रेशमी दुपट्टा अर्पित करना चाहिए. इसे पति और पत्नी के बीच प्रेम बढता है और विश्वास मजबूत होता है.
- कहा जाता है कि गणपति को पांच तरह के लड्डूओं का भोग चढ़ाने से घर में सुख-सुविधाएं बढ़ती हैं.
- माना जाता है कि इस दौरान आम के पत्तों से पूजन करने से रोगों से छुटकारा मिलता है.
- इस दौरान भक्त गणपति बप्पा को गुड़, चीनी और दही का भोग चढा सकते है. कहा जाता है कि इन्हें चढ़ाने से आने वाले संकट टल जाते हैं. श्रद्धालु गणपति बप्पा पर पीला रेशमी कपड़ा भी चढा सकते है
- पीला कपड़ा चढ़ाने से नौकरी और व्यापार में लाभ मिलता है
- गणेश चतुर्थी के दौरान श्रद्धालुओं बिना उबले गाय के दूध से गणपति का अभिषेक करना चाहिए. इस खुशहाली आती है और धन की कमी दूर होती है.
- इस दिन ताजी गणपति बप्पा को दूर्वा अर्पित करने से मानसिक और शारीरिक परेशानियां कम होती हैं.
- श्रद्धालु भगवान गणेश को सिंदूर लगा सकते है . कहा जाता है कि ऐसा करने से परिवार और ऑफिस की दिकतें दूर होती हैं.
- तांबे का सिक्का काले धागे में बांधकर चढ़ाने से धन लाभ होता है.
- कहा जाता है कि गणेश जी को 21 गुलाब के फूल अर्पित करने से संतान से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं.
- श्रद्धालु गणपति बप्पा पंचामृत से स्नान करा सकते है. ऐसा कराने पर पैसों से जुड़ी परेशानियां खत्म होती हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़े: Chandra Grahan 2025: इस दिन है चंद्र ग्रहण, गर्भवती महिलाएं इन कामों से रहें दूर, वरना हो सकता है नुकसान

