7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Festival: 8 से 14 फरवरी तक व्रत और पर्व के 6 दिन, जानिए मौनी अमावस्या और गुप्त नवरात्र के साथ त्योहारों की लिस्ट

Festival: फरवरी महीने का दूसरा सप्ताह शुरू हो गया है. इस सप्ताह में कई पर्व एवं त्योहार पड़ने वाला है. 8 से 14 फरवरी तक व्रत और पर्व वाले 6 दिन रहेंगे. आज यानि सोमवार को तिल द्वादशी रहेगी. इसके बाद भौम प्रदोष, शिव चतुर्दशी व्रत, मौनी अमावस्या और कुंभ संक्रांति पर्व भी रहेगा. वहीं, द्वितीया व्रत भी रहेगा.

Festival: फरवरी महीने का दूसरा सप्ताह शुरू हो गया है. इस सप्ताह में कई पर्व एवं त्योहार पड़ने वाला है. 8 से 14 फरवरी तक व्रत और पर्व वाले 6 दिन रहेंगे. आज यानि सोमवार को तिल द्वादशी रहेगी. इसके बाद भौम प्रदोष, शिव चतुर्दशी व्रत, मौनी अमावस्या और कुंभ संक्रांति पर्व भी रहेगा. वहीं, द्वितीया व्रत भी रहेगा.

इन दिनों माघ महीने का कृष्णपक्ष खत्म होकर शुक्लपक्ष शुरू हो जाएगा. इस हफ्ते आने वाले व्रत-पर्वों स्नान, दान और पूजा-पाठ करने से कई यज्ञों का पुण्य मिलता है और पाप भी खत्म हो जाते हैं.

ज्योतिषीय नजरिये से भी ये सप्ताह खास माना जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से अस्त चल रहे शनि उदय हो जाएंगे. वहीं, सूर्य मकर राशि से निकलकर कुंभ में चले जाएंगे. इन दिनों में वाहन खरीदारी के लिए सिर्फ एक विशेष शुभ मुहूर्त रहेगा. वहीं, तीन गुना फायदा देने वाला त्रिपुष्कर योग भी बन रहा है. इस सप्ताह मकर राशि में सूर्य, बुध, गुरु, शुक्र और शनि भी विराजमान रहेंगे.

Undefined
Festival: 8 से 14 फरवरी तक व्रत और पर्व के 6 दिन, जानिए मौनी अमावस्या और गुप्त नवरात्र के साथ त्योहारों की लिस्ट 2
ज्योतिषीय नजरिये से ये सप्ताह

12 फरवरी दिन शुक्रवार को शनि उदय, सूर्य का कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. जिससे वाहन खरीदी का विशेष मुहूर्त बनेगा. वहीं, 13 फरवरी दिन शनिवार को त्रिपुष्कर योग का निर्माण होगा. इसलिए इस दिन निवेश, लेन-देन या शुभ काम का तीन गुना फल मिलता है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें