मुख्य बातें
Diwali 2023 Puja Timings Live Updates in hindi : आज दीप पर्व दिवाली है. खुशियों का पर्व है दिवाली, मस्ती की फुहार है दिवाली, लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली, अपनों का प्यार है दिवाली. रोशनी और खुशियों की दीपावली रविवार को धूमधाम से मनायी जायेगी. कार्तिक कृष्ण प्रदोष और रात्रि व्यापिनी अमावस्या में दीपोत्सव सेलिब्रेट किया जायेगा. आज सनातन धर्मावलंबी अपने घर, ऑफिस, कारखानों में मां महालक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना कर धन, वैभव, ऐश्वर्य की कामना करेंगे. आइए जानते है जगमग दीपों के त्योहार दिवाली पूजा से संबंधित पूरी जानकारी….
