31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras Date: दो नवंबर को धनतेरस, शाम छह से 7.57 तक है पूजा का मुहूर्त, आठ से शुरू होगा छठ महापर्व

Dhanteras Date, Subh Muhurat, Time: पांच दिवसीय दीपावली महोत्सव दो नवंबर से शुरू हो रहा है. दो नवंबर को धनतेरस है. इस दिन भगवान धन्वंतरि व लक्ष्मी-गणेश की पूजा की जाती है. पूजा का समय शाम छह से 7.57 बजे तक है. इस समय वृष लग्न है, जो पूजा के लिए सबसे सर्वोत्तम समय है.

Dhanteras, Ranchi News: पांच दिवसीय दीपावली महोत्सव दो नवंबर से शुरू हो रहा है. दो नवंबर को धनतेरस है. इस दिन भगवान धन्वंतरि व लक्ष्मी-गणेश की पूजा की जाती है. पूजा का समय शाम छह से 7.57 बजे तक है. इस समय वृष लग्न है, जो पूजा के लिए सबसे सर्वोत्तम समय है. इस दिन सुबह 8.35 बजे तक द्वादशी है. इसके बाद से त्रयोदशी लग रहा है, जो अगले दिन प्रात: 7.15 बजे तक रहेगा. इस कारण से भक्तों को खरीदारी के लिए काफी समय मिल रहा है.

इस दिन यानी मंगलवार को शाम 5.32 बजे सूर्यास्त है. वहीं, तीन नवंबर को छोटी दीपावली है. इस दिन हनुमान जयंती, मास शिवरात्रि व्रत व नरक चतुर्दशी है. महोत्सव के तीसरे दिन यानी चार नवंबर (गुरुवार) को दीपावली व काली पूजा है.

इस दिन रात 3.31 बजे तक अमावस्या है. इस कारण भक्तों को पूजा करने के लिये काफी समय मिलेगा. इसी दिन स्नान दान की अमावस्या है. इस दिन प्रात: 8.12 बजे से स्वाति नक्षत्र शुरू हो रहा है, जो पूरी रात तक रहेगा.

इस दिन लक्ष्मी, गणेश, कुबेर व भगवान विष्णु की भी पूजा की जायेगी. महोत्सव के चौथे दिन पांच नवंबर को गोवर्धन व अन्नकूट पूजा व आखिरी दिन छह नवंबर को भ्रातृ द्वितीया (भाई दूज) व चित्रगुप्त पूजा है.

अन्य महत्वपूर्ण पर्व : 13 नवंबर को अक्षय नवमी व जगद्धात्री पूजा,15 नवंबर को प्रबोधिनी एकादशी, 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा, गुरु नानक जयंती व देव दीपावली है.

दीपावली पूजन का समय: वृष लग्न शाम 6.14 से 8.20 बजे तक है. कुंभ लग्न दिन के 1:38 से 3:09 बजे तक. सिंह लग्न रात 12:42 से 2:56 बजे तक. इस दिन निशीथ काल रात्रि 11.34 से 12.16 बजे तक है.यह समय काली पूजा के लिए सर्वोत्तम है.

आठ से छठ महापर्व शुरू: आठ नवंबर से चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू होगा. आठ को नहाय खाय व नौ को खरना है. वहीं, 10 को अस्ताचलगामी व 11 को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. इसके साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें