Chhath Puja 2023: आस्था का महापर्व छठ पूजा आज से शुरू हो गया है. आज 17 नवंबर दिन शुक्रवार को छठ पूजा का पहला दिन नहाय-खाय है. छठ का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर नहाय खाय से शुरू होता है. पंचमी को खरना,षष्ठी को डूबते सूर्य को अर्घ्य और सप्तमी को उगते सूर्य को जल अर्पित कर व्रत संपन्न किया जाता है. चार दिन चलने वाला इस पर्व में सूर्य और छठी मैय्या की पूजा की जाती है, इस दिन रखा जाने वाला व्रत बेहद कठिन माना जाता है, क्योंकि इस व्रत को 36 घंटों तक कठिन नियमों का पालन करते हुए रखा जाता है. इस वर्ष छठ पर्व की पूजा 17 नवंबर 2023 से हो रही है, जिसका समापन 20 नवंबर को होगा.
Chhath Puja 2023: The great festival of faith, Chhath Puja, has started from today. Today, Friday, 17th November, is the first day of Chhath Puja. The festival of Chhath starts with Nahay Khay on the Chaturthi date of Shukla Paksha of Kartik month. The fast is concluded by offering Kharna on Panchami, Arghya to the setting sun on Shashthi and water to the rising sun on Saptami. Surya and Chhathi Maiya are worshiped in this festival which lasts for four days.