37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Akshay Tritiya 2023 Live Updates: अक्षय तृतीया आज, जानें सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त, डिटेल्स

Akshay Tritiya 2023 Live Updates,Know Shubh Muhurat to buy gold for Akshaya Tritiya: वैशाख / बैसाख के महीने में शुक्ल पक्ष तृतीया को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. अक्षय शब्द का अर्थ कभी न घटने वाला होता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन यज्ञ, पितृ-तर्पण या दान-पुण्य करना व्यक्ति के लिए लाभकारी हो सकता है. इस बार अक्षय तृतीया 2023 की सही तारीख को लेकर लोग कंफ्यूज हो रहे हैं कुछ लोगों का मानना है कि अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है जबकि कुछ 23 अप्रैल को अक्षय तृतीया होने की बात कह रहे हैं. यदि आप भी संशय में हैं तो जान लें अक्षय तृतीया 2023 कब है? सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त क्या है?

लाइव अपडेट

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन शुरू किया जाने वाला कार्य सफल होता है. इतना ही नहीं इस दिन जितने भौतिक संसाधन जुटाए जाएं, वह हमेशा बने रहते हैं. इसलिए अक्षय तृतीया के दिन लोग नए काम की शुरुआत करने के साथ ही बर्तन, सोना, चांदी और अन्य कीमतीं वस्तुओं की खरीदारी करते हैं.

अक्षय तृतीया पर करें ये काम

अक्षय तृतीया के दिन ऐसे कार्य करें जिससे अक्षय पुण्य की प्राप्ति हो. इस दिन पूजा उपासना ध्यान जरूर करें. अपने व्यवहार को मधुर बनाये रखें. सम्भव हो तो किसी व्यक्ति की सहायता करें. इस दिन कुछ न कुछ दान जरूर करें. लोगों को जल पिलाएं और पौधों में जल डालें.

अक्षय तृतीया 2023 पूजा का शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी, कलश और विष्ण जी की पूजा के लिए 22 अप्रैल 2023 को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा.

अक्षय तृतीया का महत्व

अक्षय तृतीया के दिन सूर्य मेष राशि में और चंद्रमा वृष राशि में होता है. यह वैशाख में शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि है, जो आमतौर पर अप्रैल या मई के ग्रेगोरियन महीनों में आती है. यह भी माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सूर्य और चंद्रमा अपने सबसे चमकीले रूप में होते हैं.

अक्षय तृतीया के दिन न करें ये गलती

अक्षय तृतीया के दिन कभी भी मां लक्ष्‍मी और भगवान विष्‍णु की अलग-अलग पूजा करने की गलती न करें. हमेशा उनकी एक साथ पूजा करें. वरना इनकी नाराजगी जिंदगी को तबाह कर सकती है.

अक्षय तृतीया पूजा मंत्र

ऊँ नमो भाग्य लक्ष्म्यै च विद्महे अष्ट लक्ष्म्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्।।

अक्षय तृतीया आज, अत्यंत शुभ दिन

अक्षय तृतीया आज 22 अप्रैल को है. वैदिक ज्योतिष में, तीन चंद्र चरणों को वर्ष का सबसे शुभ काल माना जाता है. इन तीन चंद्र चरणों में पहला चैत्र शुक्ल प्रदीप्त (चैत्र के महीने में चंद्रमा के उज्ज्वल आधे की पहली तिथि), दूसरा विजया दशमी, और तीसरा अक्षय तृतीया है. इन तीन दिनों को 'पूर्ण' शुभ मुहूर्त माना जाता है, जबकि कार्तिक शुक्ल प्रदीप्त (कार्तिक में चंद्रमा के उज्ज्वल आधे की पहली तिथि) को 'आधा' माना जाता है. इन तीनों को मिलाकर 'साढ़े तीन मुहूर्त' (साढ़े तीन मुहूर्त) कहा जाता है.

आज जरूर करें ये कार्य

अक्षय तृतीया के दिन ऐसे कार्य करें जिससे अक्षय पुण्य की प्राप्ति हो. इस दिन पूजा उपासना ध्यान जरूर करें. अपने व्यवहार को मधुर बनाये रखें. सम्भव हो तो किसी व्यक्ति की सहायता करें. इस दिन कुछ न कुछ दान जरूर करें. लोगों को जल पिलाएं और पौधों में जल डालें.

आज है साल का सबसे शुभ दिन

वैदिक ज्योतिष में, तीन चंद्र चरणों को वर्ष का सबसे शुभ काल माना जाता है. इन तीन चंद्र चरणों में पहला चैत्र शुक्ल प्रदीप्त (चैत्र के महीने में चंद्रमा के उज्ज्वल आधे की पहली तिथि), दूसरा विजया दशमी, और तीसरा अक्षय तृतीया है. इन तीन दिनों को 'पूर्ण' शुभ मुहूर्त माना जाता है, जबकि कार्तिक शुक्ल प्रदीप्त (कार्तिक में चंद्रमा के उज्ज्वल आधे की पहली तिथि) को 'आधा' माना जाता है. इन तीनों को मिलाकर 'साढ़े तीन मुहूर्त' (साढ़े तीन मुहूर्त) कहा जाता है.

अक्षय तृतीया के दिन करेंये काम

अक्षय तृतीया के दिन ऐसे कार्य करें जिससे अक्षय पुण्य की प्राप्ति हो. इस दिन पूजा उपासना ध्यान जरूर करें. अपने व्यवहार को मधुर बनाये रखें. सम्भव हो तो किसी व्यक्ति की सहायता करें. इस दिन कुछ न कुछ दान जरूर करें. लोगों को जल पिलाएं और पौधों में जल डालें.

Akshay Tritiya 2023:  सोना खरीदने का महत्व

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों के शुभ संयोग, शुभ योगों के महासंयोग, सर्वसिद्ध मुहूर्त व अबूझ मुहूर्त में सोना, मोती, रत्न, स्थिर संपत्ति आदि खरीदने से जातक के जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. अक्षय तृतीया के दिन सोना, रजत, धातु, रत्न व अन्य शुभ वस्तुओं की खरीदारी करना बेहद शुभ होता है. इससे घर में सुख-समृद्धि, संपन्नता में वृद्धि, अक्षय लाभ व लक्ष्मी माता का वास होता है. सोने को हमेशा से बहुमूल्य धातु व धन- समृद्धि का प्रतीक माना गया है. इसलिए अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना गया है.

अक्षय तृतीया का ज्योतिषीय महत्व 

अक्षय तृतीया के दिन सूर्य मेष राशि में और चंद्रमा वृष राशि में होता है. यह वैशाख में शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि है, जो आमतौर पर अप्रैल या मई के ग्रेगोरियन महीनों में आती है. यह भी माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सूर्य और चंद्रमा अपने सबसे चमकीले रूप में होते हैं.

अक्षय तृतीया के दिन खाली हाथ घर न आएं

अक्षय तृतीया के दिन खाली हाथ घर न आएं. कुछ न कुछ खरीदी अवश्‍य करें. यदि सोना-चांदी नहीं खरीद सकें तो निराश होने की जरूरत नहीं है. इस दिन जौ, मिट्टी के बर्तन, पीतल आदि भी खरीद सकते हैं. इनकी खरीदी भी बहुत शुभ मानी गई है.

अक्षय तृतीया के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें

अक्षय तृतीया के दिन तामसिक भोजन न करें, ब्रह्मचर्य का पालन करें. ना ही किसी के लिए मन में बुरे विचार लाएं.

अक्षय तृतीया के दिन घर के किसी भी हिस्‍से में अंधेरा न रहने दें

अक्षय तृतीया के दिन घर के किसी भी हिस्‍से में अंधेरा न रहने दें और ना ही गंदगी रहने दें. इस दिन घर को साफ करके हर जगह रोशनी करें. तुलसी कोट में दीपक जरूर लगाएं. इसके अलावा शाम को मुख्‍य द्वार पर घी का दीपक भी जलाएं.

अक्षय तृतीया के दिन ना करें ये गलती

अक्षय तृतीया के दिन कभी भी मां लक्ष्‍मी और भगवान विष्‍णु की अलग-अलग पूजा करने की गलती न करें. हमेशा उनकी एक साथ पूजा करें. वरना इनकी नाराजगी जिंदगी को तबाह कर सकती है.

अक्षय तृतीया पर पूजा मंत्र 

ऊँ नमो भाग्य लक्ष्म्यै च विद्महे अष्ट लक्ष्म्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्।।

साल का सबसे शुभ दिन 

वैदिक ज्योतिष में, तीन चंद्र चरणों को वर्ष का सबसे शुभ काल माना जाता है. इन तीन चंद्र चरणों में पहला चैत्र शुक्ल प्रदीप्त (चैत्र के महीने में चंद्रमा के उज्ज्वल आधे की पहली तिथि), दूसरा विजया दशमी, और तीसरा अक्षय तृतीया है. इन तीन दिनों को 'पूर्ण' शुभ मुहूर्त माना जाता है, जबकि कार्तिक शुक्ल प्रदीप्त (कार्तिक में चंद्रमा के उज्ज्वल आधे की पहली तिथि) को 'आधा' माना जाता है. इन तीनों को मिलाकर 'साढ़े तीन मुहूर्त' (साढ़े तीन मुहूर्त) कहा जाता है.

अक्षय तृतीया 2023 पूजा मुहूर्त

अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी, कलश और विष्ण जी की पूजा के लिए 22 अप्रैल 2023 को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा.

Akshay Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर मंगलकारी संयोग

इस वर्ष 22 अप्रैल अक्षय तृतीया पर मंगलकारी संयोग बन रहा है. इस शुभ संयोग का फायदा हर किसी को मिलेगा. वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया यानी अक्षय तृतीया पर्व अपने आप में अबूझ (अनपूछा) मुहूर्त है. शनिवार को आने व मेष राशि में चतुरग्रही महासंयोग, वृषभ राशि में स्वग्रही शुक्र उच्च का चंद्रमा स्वग्रही कुंभ राशि में शनि देव होने की वजह से यह अत्यंत मंगलकारी हो गया है.

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया का अर्थ

संस्कृत में अक्षय का अर्थ कुछ ऐसा है जो कभी कम नहीं होता. तृतीया महीने के तीसरे दिन को संदर्भित करता है. इसलिए, अक्षय तृतीया अनंत समृद्धि, खुशी, सफलता और आशा का तीसरा दिन है. इस विशेष दिन पर, पूरे भारत में धन और समृद्धि की देवी, देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. देश के कुछ हिस्सों में भगवान गणेश की भी पूजा की जाती है. भक्त इस दिन लक्ष्मी नारायण पूजा करते हैं.

Akshaya Tritiya Upay : अक्षय तृतीया के शुभ दिन में धन और समृद्धि के लिए ये कार्य करें

  • अक्षय तृतीया के दिन जल्दी उठें और स्नान करें.

  • आप अक्षय तृतीया का व्रत भी रख सकते हैं.

  • भगवान विष्णु को चंदन का लेप और पुष्प अर्पित करें.

  • भक्तों द्वारा देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर की भी पूजा की जाती है.

  • देवताओं को दूध, दाल, सोना, गेहूं आदि चढ़ाया जाता है.

  • इस दिन विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना चाहिए.

  • कुछ स्थानों पर, सुदामा और कृष्ण की कहानी के अनुसार देवताओं को प्रसाद के रूप में पोहा भी चढ़ाया जाता है.

  • गायों को घास खिलाना और जरूरतमंदों को चीजें दान करना भी अत्यंत शुभ माना जाता है.

अक्षय तृतीया तारीख, शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 दिन शनिवार

अक्षय तृतीया पूजा का शुभ मुहूर्त- सुबह 07:49 से दोपहर 12:20 तक है. पूजा की कुल अवधि 4 घंटे 31 मिनट होगी.

तृतीया तिथि प्रारम्भ- 22 अप्रैल 2023 सुबह 07:49 बजे से

तृतीया तिथि समाप्त- 23 अप्रैल 2023 सुबह 07:47 तक

Happy Akshaya Tritiya 2023 wishes photo: लक्ष्मी अपने कुमकुम लगे कदमों से... भेजें अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

अक्षय तृतीया के दिन ये काम जरूर करें

अक्षय तृतीया के दिन ऐसे कार्य करें जिससे अक्षय पुण्य की प्राप्ति हो. इस दिन पूजा उपासना ध्यान जरूर करें. अपने व्यवहार को मधुर बनाये रखें. सम्भव हो तो किसी व्यक्ति की सहायता करें. इस दिन कुछ न कुछ दान जरूर करें. लोगों को जल पिलाएं और पौधों में जल डालें.

अक्षय तृतीया के दिन क्यों की जाती है सोने की खरीदारी ?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन शुरू किया जाने वाला कार्य सफल होता है. इतना ही नहीं इस दिन जितने भौतिक संसाधन जुटाए जाएं, वह हमेशा बने रहते हैं. इसलिए अक्षय तृतीया के दिन लोग नए काम की शुरुआत करने के साथ ही बर्तन, सोना, चांदी और अन्य कीमतीं वस्तुओं की खरीदारी करते हैं.

Akshay Tritiya 2023: अक्षय तृतीया के दिन दान करने का महत्व

धर्म शास्त्रों के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन दान-पुण्य करने से धन-वैभव में वृद्धि होने लगती है. इसके पीछे की प्राचीन कथा के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन भगवान शिव से कुबेर को धन मिला था और इसी खास दिन भगवान शिव ने माता लक्ष्मी  को धन की देवी का आशीर्वाद भी दिया था. यही कारण है कि अक्षय तृतीया के दिन सिर्फ खरीदना ही नहीं बल्कि दान करना भी शुभ फलदायी माना जाता है.

Akshay Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर इन चीजों का करें दान

अक्षय तृतीया के दिन दान-पुण्य करने का विशेष महत्व है. इस दिन दन-पुण्य करने पर जीवन में आ रही परेशानियां दूर हो जाती हैं. इस दिन जल से भरा घड़ा, शक्कर, बर्फी, सफेद वस्त्र, गुड़, नमक, शरबत, चांदी, चावल का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन धार्मिक पुस्तकों और फलों का दान भी किया जा सकता है.

Akshay Tritiya 2023: अक्षय तृतीया अबूझ

अक्षय तृतीया एक ऐसा त्योहार है जो दुनिया भर में हिंदुओं और जैनियों द्वारा व्यापक रूप से मनाया जाता है. यह वैशाख माह के शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाता है. यह एक शुभ दिन है और ऐसा माना जाता है कि यह दिन किसी भी तरह के हानिकारक प्रभाव से मुक्त होता है. इसलिए इस दिन कोई भी शुभ कार्य शुरू करने से पहले शुभ मुहूर्त पर विचार करने की आवश्यकता नहीं है. यानी अक्षय तृतीया तिथि को अबूझ मुहूर्त माना जाता है.

Akshay Tritiya 2023: सोना खरीदने का महत्व

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों के शुभ संयोग, शुभ योगों के महासंयोग, सर्वसिद्ध मुहूर्त व अबूझ मुहूर्त में सोना, मोती, रत्न, स्थिर संपत्ति आदि खरीदने से जातक के जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. अक्षय तृतीया के दिन सोना, रजत, धातु, रत्न व अन्य शुभ वस्तुओं की खरीदारी करना बेहद शुभ होता है. इससे घर में सुख-समृद्धि, संपन्नता में वृद्धि, अक्षय लाभ व लक्ष्मी माता का वास होता है. सोने को हमेशा से बहुमूल्य धातु व धन- समृद्धि का प्रतीक माना गया है. इसलिए अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना गया है.

Akshaya Tritiya 2023: इन 5 चीजों के दान से जीवन में आयेगी समृद्धि और सौभाग्य, यहां चेक करें दान लिस्ट

Akshay Tritiya 2023: पूजा विधि

अक्षय तृतीया पर सूर्योदय के समय शीतल जल से स्नान करें. इसके बाद भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें. उन्हें सफेद फूल, फल और मिठाई अर्पित करें. फिर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें. मनोवांछित फल के लिए प्रार्थना करें इसके बाद कुछ दान का संकल्प करें.

Akshay Tritiya 2023: मिट्टी के बर्तन खरीदना होता है शुभ

शास्त्रों में मिट्टी की तुलना स्वर्ण से की गयी है. किसी कारणवश अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदी नहीं कर सकते तो मिट्टी का पात्र या मिट्टी का दीपक भी घर लाना सोना के बराबर शुभ फल देगा.

Akshay Tritiya 2023: अक्षय तृतीया का ज्योतिष महत्व

अक्षय तृतीया के दिन सूर्य मेष राशि में और चंद्रमा वृष राशि में होता है. यह वैशाख में शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि है, जो आमतौर पर अप्रैल या मई के ग्रेगोरियन महीनों में आती है. यह भी माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सूर्य और चंद्रमा अपने सबसे चमकीले रूप में होते हैं.

Akshay Tritiya 2023: अक्षय तृतीया  पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

द्रिक पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने के पांच अलग-अलग मुहूर्त हैं.

प्रात: मुहूर्त (शुभ) - 07:49 AM से 09:23 AM

दोपहर मुहूर्त (चर, लाभ, अमृता) - दोपहर 12:33 से 05:18 बजे तक

संध्या मुहूर्त (लाभ) - 06:53 PM से 08:18 PM तक

रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृता, चर) - 09:43 PM से 01:58 AM, अप्रैल 23

प्रात:काल मुहूर्त (लाभ) - 04:48 AM से 06:13 AM, अप्रैल 23

आप रविवार, 23 अप्रैल को भी सोना खरीद सकते हैं और इस दिन 01 घंटा 34 मिनट का समय है जब आप सोने में निवेश कर सकते हैं. 23 अप्रैल रविवार को सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 13 मिनट से शुरू होकर सुबह 07 बजकर 47 मिनट पर समाप्त होगा.

अक्षय तृतीया का महत्व 

सौभाग्य और सफलता लाने के लिए लोग अक्षय तृतीया का त्योहार मनाते हैं. ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से भविष्य में समृद्धि और अधिक धन की प्राप्ति होती है. अक्षय शब्द का अर्थ है कभी कम न होने वाला. इसलिए, यह माना जाता है कि इस दिन खरीदा गया सोना कभी कम नहीं होगा और बढ़ता रहेगा. अक्षय तृतीया के दिन, भक्त भगवान विष्णु की पूजा करते हैं जो हिंदू त्रिमूर्ति में संरक्षक भगवान हैं. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार त्रेता युग की शुरुआत अक्षय तृतीया के दिन हुई थी. वैदिक ज्योतिषी भी अक्षय तृतीया को सभी हानिकारक प्रभावों से मुक्त एक शुभ दिन मानते हैं.

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त ((Akshaya Tritiya Shubh Muhurat) 

अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी की तारीख- शनिवार, 22 अप्रैल, 2023

अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी का समय - 07:49 सुबह से 12:20 दोपहर, 22 अप्रैल, 2023

अक्षय तृतीया 2023 शुभ योग (Akshaya Tritiya 2023 Shubh Yog)

अक्षय तृतीया के दिन 6 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. इन योगों के निर्माण से उस महायोग बनेगा. जहां एक ओर अक्षय तृतीया के दिन प्रात: काल से लेकर सुबह 9 बजकर 26 मिनट तक आयुष्मान योग रहेगा तो वहीं, उसके बाद से सौभाग्य योग रात भर बना रहेगा.

अक्षय तृतीया 2023 शुभ मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2023 Shubh Muhurat)

वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी कि अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रहने वाला है. इस मुहूर्त में पूजा का समय कुल साढ़े चार घंटे तक रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में पूजा करना अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा.

इस दिन मनायी जाएगी भगवान परशुराम जयंती 

अक्षय तृतीया  के दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था. मां अन्नपूर्णा का जन्म की भी मान्यता है. मां गंगा का अवतरण भी इसी दिन पृथ्वी पर हुआ था. द्रोपदी को चीरहरण से भगवान श्री कृष्ण ने आज के ही दिन बचाया था. कुबेर को आज के दिन खजाना मिला था. सतयुग और त्रेतायुग का प्रारंभ आज के दिन हुआ था. कृष्ण और सुदामा का मिलन भी अक्षय तृतीया पर हुआ था. ब्रह्माजी के पुत्र अक्षय कुमार का अवतरण भी हुआ था. प्रसिद्ध तीर्थ बद्री नारायण का कपाट आज के दिन खोले जाते हैं. वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में श्री विग्रह के चरण दर्शन होते हैं अन्यथा सालभर चरण वस्त्रों से ढके रहते हैं. महाभारत का युद्ध समाप्त हुआ था. अक्षय तृतीया अपने आप में स्वयंसिद्ध मुहूर्त है, कोई भी शुभ कार्य का प्रारंभ किया जा सकता है.

अक्षय तृतीया का ज्योतिषीय महत्व  

अक्षय तृतीया के दिन सूर्य मेष राशि में और चंद्रमा वृष राशि में होता है. यह वैशाख में शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि है, जो आमतौर पर अप्रैल या मई के ग्रेगोरियन महीनों में आती है. यह भी माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सूर्य और चंद्रमा अपने सबसे चमकीले रूप में होते हैं.

सोने की खरीदी से अक्षय लाभ 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों के शुभ संयोग, शुभ योगों के महासंयोग, सर्वसिद्ध मुहूर्त व अबूझ मुहूर्त में सोना, मोती, रत्न, स्थिर संपत्ति आदि खरीदने से जातक के जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. अक्षय तृतीया के दिन सोना, रजत, धातु, रत्न व अन्य शुभ वस्तुओं की खरीदारी करना बेहद शुभ होता है. इससे घर में सुख-समृद्धि, संपन्नता में वृद्धि, अक्षय लाभ व लक्ष्मी माता का वास होता है. सोने को हमेशा से बहुमूल्य धातु व धन- समृद्धि का प्रतीक माना गया है. इसलिए अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना गया है.

अक्षय तृतीया पर कैसे करें पूजा (Akshay Tritiya 2023 Puja vidhi)

अक्षय तृतीया पर सूर्योदय के समय शीतल जल से स्नान करें. इसके बाद भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें. उन्हें सफेद फूल, फल और मिठाई अर्पित करें. फिर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें. मनोवांछित फल के लिए प्रार्थना करें इसके बाद कुछ दान का संकल्प करें.

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त 22 और 23 अप्रैल दोनों दिन

द्रिक पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने के पांच अलग-अलग मुहूर्त हैं.

प्रात: मुहूर्त (शुभ) - 07:49 AM से 09:23 AM

दोपहर मुहूर्त (चर, लाभ, अमृता) - दोपहर 12:33 से 05:18 बजे तक

संध्या मुहूर्त (लाभ) - 06:53 PM से 08:18 PM तक

रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृता, चर) - 09:43 PM से 01:58 AM, अप्रैल 23

प्रात:काल मुहूर्त (लाभ) - 04:48 AM से 06:13 AM, अप्रैल 23

आप रविवार, 23 अप्रैल को भी सोना खरीद सकते हैं और इस दिन 01 घंटा 34 मिनट का समय है जब आप सोने में निवेश कर सकते हैं. 23 अप्रैल रविवार को सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 13 मिनट से शुरू होकर सुबह 07 बजकर 47 मिनट पर समाप्त होगा.

अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त

अक्षय तृतीया एक ऐसा त्योहार है जो दुनिया भर में हिंदुओं और जैनियों द्वारा व्यापक रूप से मनाया जाता है. यह वैशाख माह के शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाता है. यह एक शुभ दिन है और ऐसा माना जाता है कि यह दिन किसी भी तरह के हानिकारक प्रभाव से मुक्त होता है. इसलिए इस दिन कोई भी शुभ कार्य शुरू करने से पहले शुभ मुहूर्त पर विचार करने की आवश्यकता नहीं है. यानी अक्षय तृतीया तिथि को अबूझ मुहूर्त माना जाता है.

अक्षय तृतीया के दिन होते हैं कई शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया के दिन कई मुहूर्त रहते हैं. इस दिन विवाह का होना भी बड़ा महत्व रखता है. शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन स्वयंसिद्ध मुहुर्त रहता है. शास्त्रों के अनुसार ही इस दिन बिना पंचाग देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है जो निश्चित ही सफल होता है. हिन्दु धर्म में विवाह सात जन्मों को संबंध है. दो आत्माओं का मेल ही अग्नि के सात फेरे लेकर होता है. अक्षय तृतीया का दिन बड़ा शुभ रहता है और इस दिन जो भी कार्य किया जाए वह अवश्य सफल रहता है. इसिलए अधिकांश शादियां अक्षय तृतीया के दिन ही होती है. ताकी महिला एवं पुरूष जीवन में विवाह के बाद बिना किसी रूकावट के अपार सफतला प्राप्त कर सकें एवं हंसी खुशी अपना जीवन बिता सके. साथ ही यह भी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन अपने अच्छे आचरण और सद्गुणों से दूसरों का आशीर्वाद लेना अक्षयफल देता है.

मिट्टी के पात्र सोने के बराबर देगा फल

शास्त्रों में मिट्टी की तुलना स्वर्ण से की गयी है. किसी कारणवश अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदी नहीं कर सकते तो मिट्टी का पात्र या मिट्टी का दीपक भी घर लाना सोना के बराबर शुभ फल देगा.

सोने की खरीदी से अक्षय लाभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों के शुभ संयोग, शुभ योगों के महासंयोग, सर्वसिद्ध मुहूर्त व अबूझ मुहूर्त में सोना, मोती, रत्न, स्थिर संपत्ति आदि खरीदने से जातक के जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. अक्षय तृतीया के दिन सोना, रजत, धातु, रत्न व अन्य शुभ वस्तुओं की खरीदारी करना बेहद शुभ होता है. इससे घर में सुख-समृद्धि, संपन्नता में वृद्धि, अक्षय लाभ व लक्ष्मी माता का वास होता है. सोने को हमेशा से बहुमूल्य धातु व धन- समृद्धि का प्रतीक माना गया है. इसलिए अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना गया है.

अक्षय तृतीया तारीख, शुभ मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2023 Date Shubh Muhurat)

अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 दिन शनिवार

अक्षय तृतीया पूजा का शुभ मुहूर्त- सुबह 07:49 से दोपहर 12:20 तक है. पूजा की कुल अवधि 4 घंटे 31 मिनट होगी.

तृतीया तिथि प्रारम्भ- 22 अप्रैल 2023 सुबह 07:49 बजे से

तृतीया तिथि समाप्त- 23 अप्रैल 2023 सुबह 07:47 तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें