आज तारीख है 17 मई 2022 दिन मंगलवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. परीक्षा आदि में सफलता मिलेगी.यदि परिवार में पुराना कोई विवाद चल रहा था जैसे कि जमीन को लेकर या कुछ अन्य, तो वह सुलझ जाएगा. घर के सदस्यों का आपसी विश्वास मजबूत होगा. आपका सभी के साथ कही बाहर घूमने जाने का प्रोग्राम भी बन सकता है.
लकी नंबर 4
लकी कलर नीला
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
कुसंगति से हानि होगी. व्ययवृद्धि होगी. लेन-देन में सावधानी रखें, जोखिम न लें. किसी शुभचिंतक से मेल-मुलाकात का हर्ष होगा. आप अपने काम को लेकर आशान्वित नही होंगे और मन से दुखी महसूस करेंगे लेकिन कड़ी मेहनत से आय में कोई कमी नही आएगी. बाजार में आपको लेकर सकारात्मक माहौल रहेगा और आय पहले की अपेक्षा में और बढ़ेगी.
लकी नंबर 9
लकी कलर पीला
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. डूबी हुई रकम प्राप्त होगी. आय में वृद्धि होगी. प्रमाद न करें. स्कूल कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों का मन आज के दिन पढ़ाई में कम व अन्य क्षेत्रों में ज्यादा रहेगा. आप अपनी कला को निखारने में समय बिताएंगे जिस कारण रचनात्मकता में वृद्धि होगी.
लकी नंबर 5
लकी कलर गुलाबी
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कार्यस्थल पर परिवर्तन लाभ में वृद्धि करेगा. योजना फलीभूत होगी. नए अनुबंध होंगे. कष्ट होगा. पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ने से व्यस्तता बढ़ेगी.आज के दिन आपको अपने व्यवहार को मृदु रखने और संयम से काम लेने की आवश्यकता है अन्यथा स्थिति पहले की अपेक्षा और भयावह हो जाएगी.
लकी नंबर 3
लकी कलर भूरा
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कानूनी अड़चन दूर होगी. अध्यात्म में रुचि रहेगी. यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. यदि आप अपने जीवनसाथी पर हावी होने का प्रयास कर रहे है तो रिश्तो में दरार आ सकती है. उनका आपसे मोहभंग हो सकता है. प्रेम जीवन में तनाव हावी रहेगा. आप भी स्वयं को प्रतिबंधित महसूस करेंगे तथा उससे बाहर निकलने का प्रयास करेंगे.
लकी नंबर 2
लकी कलर ग्रे
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
काम की व्यस्तता के चलते स्वयं को बोझिल और तनाव से घिरा हुआ पाएंगे और कोई हल निकलता हुआ नज़र नही आएगा. नींद कम आने या नही आने की समस्या भी परेशान कर सकती है.चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें, बाकी सामान्य रहेगा. प्रयास अधिक करने पर भी उचित सफलता मिलने में संदेह है.
लकी नंबर 7
लकी कलर महरून
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. राजकीय बाधा दूर होगी. बेचैनी रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. अर्थ प्राप्ति के योग बनेंगे. सहकर्मी आपका फायदा उठाने की कोशिश तो करेंगे लेकिन सफल नही हो पाएंगे. सभी आपके व्यवहार की प्रशंसा करेंगे जिस कारण बॉस की नज़र में भी आपकी छवि अच्छी बनी रहेगी.
लकी नंबर 6
लकी कलर आसमानी
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
बेरोजगारी दूर होगी. विवाद न करें. संपत्ति की खरीद-फरोख्त हो सकती है. आय बढ़ेगी. मन में उत्साहपूर्ण विचारों के कारण समय सुखद व्यतीत होगा.यदि आप कॉमर्स के छात्र है तो आज के दिन संभल कर तैयारी कीजिये. यदि आप किसी ऐसे प्रोजेक्ट में काम कर रहे है जिसको लेकर आपकी बहुत आशाएं है तो वह असफल भी हो सकता है.
लकी नंबर 9
लकी कलर संतरी
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. किसी बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. प्रसन्नता बनी रहेगी. नए कार्यों से जुड़ने का योग बनेगा. यदि आप सिंगल है तो आज के दिन किसी से सकारात्मक बातचीत तो शुरू होगी लेकिन पहले ही आक्रामक होने से बचे और सबकुछ शुरू में ही साँझा ना करे.
लकी नंबर 1
लकी कलर हरा
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
अच्छी खबर मिल सकती है. विवाद को बढ़ावा न दें. भागदौड़ रहेगी. आय में बढोतरी होगी. आज का दिन आपके परिवार में सुख शांति लाने वाला होगा व सभी सदस्यों के बीच आपसी सहयोग और बढ़ेगा. इस दौरान घर में कोई पूजा पाठ होने का भी कार्यक्रम बन सकता हैं जिस कारण सभी का ध्यान उस ओर रहेगा.
लकी नंबर 8
लकी कलर श्वेत
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा. मान-सम्मान मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. लाभ होगा. पहले आपको व्यापार में जो भी घाटा हो रहा था वह आज लाभ में बदल जायेगा. आपके लिए नए अवसर आयेंगे जिससे आप लाभ अर्जित कर सकते हैं. कुछ चीज़ों को छोड़ दिया जाये तो आप लाभ में ही रहेंगे.
लकी नंबर 7
लकी कलर स्लेटी
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मेहमानों का आवागमन होगा. व्यय होगा. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. किसी बात को लेकर आपकी अपनी माता से बहस हो सकती है. साथ ही घर में भी आपको लेकर नकारात्मक छवि बन सकती है. आज के दिन शनि की दृष्टि आपकी राशि के ऊपर भारी है.
लकी नंबर 6
लकी कलर केसरी
आपका दिन मंगलमय हो
संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847