33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Aaj Ka Panchang 14 april 2024: आज चैत्र शुक्ल पक्ष षष्ठी उपरांत सप्तमी तिथि, जानें शुभ और अशुभ समय

Aaj Ka Panchang 14 april 2024: आज 14 अप्रैल दिन रविवार है. आज चैत्र नवरात्रि के छठे दिन है. आज चैत्र शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि उपरांत सप्तमी तिथि हो जाएगी. आज चैती छठ का व्रत रखकर व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे. इसके साथ ही आज कत्यायनी माता की पूजा के साथ छठी मइया की पूजा की जाएगी. आइए जानते है आज के पंचांग में शुभ और अशुभ समय….

Aaj Ka Panchang 14 april 2024: चैत्र नवरात्रि के छठे दिन मां दुर्गा के स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा विधि-विधान से की जाती है. इसके साथ ही आज रविवार को अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया जाएगा. सोमवार को उदयीमान भगवान भष्कर को अर्घ्य देकर महापर्व का समापन होगा. मां कात्यायनी की उपासना करने से सहजता, धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष, इन चारों पुरुषार्थों की प्राप्ति होती है. आइए जानते है आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय के बारे में…

14 अप्रैल 2024 दिन रविवार का पंचांग

  • चैत्र शुक्ल पक्ष षष्ठी दिन -03:31 उपरांत सप्तमी
  • श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,
  • हिजरी सन-1445-46
  • सूर्योदय-05:27
  • सूर्यास्त-06:11
  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र- आद्रा उपरांत पुनर्वसु ,
  • योग – अतिगण्ड ,करण-तै ,
  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- मेष , चंद्रमा-मिथुन , मंगल-कुम्भ , बुध- मीन , गुरु-मेष ,शुक्र-
  • मीन ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या
  • चौघड़िया रविवार
  • प्रात: 06:00 बजे से 7:30 तक उद्वेग
  • प्रात: 07:30 बजे से 09:00 तक चर
  • प्रात: 09:00 बजे से 10:30 बजे तक लाभ
  • प्रात: 10:30 बजे से 12 बजे तक अमृत
  • दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक काल
  • दोप. 1:30 बजे से 3 बजे तक शुभ
  • दोप. 3 बजे से 4:30 बजे तक रोग
  • शाम 4:30 बजे से 6 बजे तक उद्वेग

Also Read: Aaj Ka Rashifal 14 April 2024: आज का दिन इन 5 राशि वालों के लिए रहेगा शुभ, जानें 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा पूरा दिन

  • उपाय
  • प्रात: उठकर 108 बार ॐ नमः शिवाय का जप करे ।
  • आराधनाःॐआदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नःसूर्यःप्रचोदयात्॥
  • खरीदारी के लिए शुभ समयः
  • प्रात: 10:30 बजे से 12 बजे तक
  • राहु काल: सांय 4:30 से 6:00 बजे तक
  • दिशाशूल- नैऋत्य एवं पश्चिम
  • ।।अथ राशि फलम्।।

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें