रांची : आज भाई बहन के प्रेम का त्योहार भाई दूज मनाया जा रहा. इस दिन बहन-भाई के एक साथ यमुना नदी में स्नान का विशेष महत्व है. इसके अलावा बहन के घर में उनके हाथ से बने भोजन ग्रहण करने का भी विशेष महत्व है. इस कारण भाई बहन के घर जाकर उनसे तिलक लगवाते हैं, बहन उनकी आरती उतारकर मिठाई व बजरी खिलाती है. भाई की दीर्घायु रहने की कामना करती है. इसके बाद भाई को उनकी पंसद का भोजन बनाकर खिलाने की परंपरा है.
वहीं भाई भी अपनी बहन की रक्षा के लिए कामना करते हैं और उन्हें उपहार स्वरूप मिठाई व तोहफा देते हैं. इस दिन गोधन भी कूटा जाता है. बंग समुदाय के लोग इस पर्व को भाई फोटा के रूप में मनाते हैं. बहनें इस दिन यमराज को भाई से दूर रहने की विनती करती हैं. भाई के माथे पर तिलक लगाते समय बहन कहती है : भायेर कपाले दिलम फोटा, जमेर दुआरे पोड़लो कांटा. बंग समुदाय में इस पर्व का खास महत्व है.