21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shukra Gochar 2021: आज शुक्र करेंगे सिंह में गोचर, जानें मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

Shukra Gochar 2021 July, Shukra Rashi Parivartan 2021, Venus Transit In Leo 2021, Rashifal: ज्योतिष गणनाओं के मुताबिक 17 जुलाई 2021, शनिवार को सिंह राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन हो रहा है. जहां वे 11 अगस्त तक रहेंगे. सुबह 9.13 बजे होने वाले इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. आइए जानते हैं..

Shukra Gochar 2021 July, Shukra Rashi Parivartan 2021, Venus Transit In Leo 2021, Rashifal: ज्योतिष गणनाओं के मुताबिक 17 जुलाई 2021, शनिवार को सिंह राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन होने वाला है. जहां वे 11 अगस्त तक विराजमान रहेंगे. शुक्र का गोचर सुबह 9 बजकर 13 मिनट पर होगा. आपको बता दें कि शुक्र को धन, ऐश्वर्य और सौदर्य व सुख-सुविधाओं का ग्रह माना गया है. इसका गोचर का सीधा प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं….

शुक्र की उच्च व नीच राशि

ज्योतिषशास्त्रों के मुताबिक वैवाहिक जीवन में सुख शुक्र ग्रह के कारण ही बना रहता है. इनकी उच्च राशि मीन मानी गयी है जबकि नीच ग्रह कन्या मानी गयी है.

शुक्र ग्रह का व्यक्ति के जीवन से संबंध

  • शुक्र ग्रह सौंदर्यता का कारक होता है.

  • यह सौभाग्य का भी प्रतिक

  • इसे विवाह व प्रेम और कामुखता संबंधी अरचणें दूर होती है.

  • मीडिया, एक्टिंग या अन्य रचनात्मक कार्य के का कारक भी शुक्र माने गये है.

Also Read: Raksha Bandhan 2021: इस साल कब है रक्षा बंधन, भद्रकाल समेत इन मुहूर्तों में क्यों नहीं बंधवानी चाहिए राखी
मेष राशि (Mesh Rashi)

  • संतान की ओर से इस दौरान शुभ समाचार मिलने वाला है.

  • धन संबंधी परेशानियां इस दौरान समाप्त होंगी.

  • नौकरी-व्यापार में तरक्की के योग है.

  • गायकी क्षेत्र से जुड़े है तो नए-नए ऑफर आ सकते है.

  • विवाह के योग बन रहे हैं.

उपाय: शुक्रवार के दिन लक्ष्मी चालीसा जरूर पढ़ें.

वृषभ राशि (Vrishabh Rashi)

  • प्रॉपटी संबंधी समस्याएं दूर होंगी.

  • हर क्षेत्र में इस दौरान सफलता मिल सकते है.

  • कोर्ट केस या मुकदमे से बचने की कोशिश करें.

  • परिवार वालों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

  • आंख संबंधी या डायबिटीज संबंधी समस्या गहरा सकती है.

उपाय: हर शुक्रवार चावल या चीनी दान करें.

Also Read: Sawan 2021 Date: अगले सप्ताह शुरू हो रहा सावन माह, पहली और आखिरी सोमवारी कब, देखें श्रावण शिवरात्रि पूजा विधि
मिथुन राशि (Mithun Rashi)

  • शुक्र का गोचर मिथुन राशि के जातकों वालों के लिए मिलाजुला रहेगा.

  • धन अधिक खर्च हो सकता है.

  • निवेश करना इस समय काफी लाभदायक होगा.

  • वैवाहिक जीवन सुखमय होगा.

  • फिजूल खर्चों को कम करने की जरूरत है.

उपाय: हर शुक्रवार मां लक्ष्मी को 7 क्रिस्टल या 7 गोमती चक्र अर्पित करने की कोशिश करें.

कर्क राशि (Kark Rashi)

  • कर्क के जातकों के लिए यह समय काफी शुभ साबित होगा.

  • हालांकि, इस दौरान वाणी पर नियंत्रण रखना होगा.

  • वाद-विवाद से भी बचकर रहना होगा.

  • धन घर के कार्यों में ही अधिक खर्च हो सकता है.

  • प्रॉपर्टी संबंधी कार्यों में लाभ होगा.

उपाय: सफेद चीजें शुक्रवार के दिन जरूर दान करें.

सिंह राशि (Singh Rashi)

  • शुक्र का गोचर सिंह राशि में ही होगा.

  • ऐसे में इस राशि वाले के लिए समय काफी लाभकारी रहेगा.

  • इस दौरान आप अपने लाइफस्टाइल जैसे लुक्स, कपड़े या घर स्टेटस आदि पर खर्चा कर सकते हैं.

  • हालांकि, फिजूल खर्चे न हो इसका ध्यान रखें.

  • आप खुद में काफी फीट और एनर्जेटिक महसूस करेंगे.

  • कहीं परिवार के साथ लंबी दूरी के यात्रा पर जा सकते है.

  • जॉब और व्यापार में भी लाभ होगा.

उपाय: मां लक्ष्मी को शुक्रवार के दिन 11 गुलाब के फूल जरूर अर्पित करें साथ ही साथ लक्ष्मी चालीसा का पाठ भी करें.

कन्या राशि (Kanya Rashi)

  • कन्या के जातक को इस दौरान सतर्क रहना होगा.

  • इस दौरान आप निवेश भूल कर भी न करें.

  • वाणी पर नियंत्रण रखें.

  • वैवाहिक जीवन में समस्याऐं आ सकती है, संयम से काम लें.

उपाय: मां लक्ष्मी को शुक्रवार के दिन पान अर्पित करें.

तुला राशि (Tula Rashi)

  • तुला राशि के स्वामी माने गए है शुक्र ग्रह.

  • इस दौरान आप परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने-फिरने जा सकते हैं.

  • धन-संपत्ति संबंधी लाभ के योग हैं.

  • विद्यार्थियों के लिए समय सही रहेगा.

उपाय: शुक्रवार के दिन कुंवारी कन्याओं को शरबत पिलाएं, लाभ होगा.

वृषक राशि (Vrishchik Rashi)

  • वृषक राशि के जातकों को शुक्र के गोचर का लाभ मिलेगा.

  • जमीन-संपत्ति से जुड़े मामलों में फायदा हो सकता है.

  • वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत होगा.

  • आप किसी बड़े प्रोजेक्ट पर निवेश कर सकते हैं.

उपाय: मां लक्ष्मी को शुक्रवार के दिन लाल या गुलाबी वस्त्र जरूर अर्पित करें.

धनु राशि (Dhanu Rashi)

  • शुक्र का गोचर धनु राशि के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा.

  • इस दौरान फिजूल खर्चे पर लगाम लगाएं.

  • उधार देने से बचें.

  • भागदौड़ अधिक हो सकती है.

  • काम का बोझ भी बढ़ सकता है.

  • नौकरी-व्यापार में लाभ मिलेगा.

उपाय: लक्ष्मी-नारायण की पूजा विधिपूर्वक हर शुक्रवार को करें.

मकर राशि (Makar Rashi)

मकर राशि के जातक इस समय वाद-विवाद में फंस सकते है.

इस दौरान किसी को धन देने से बचना होगा.

अपने और परिवार के स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा.

उपाय: शुक्रवार के दिन चीनी या पानी का दान अथवा संभव हो तो चांदी का दान करें.

कुंभ राशि (Kumbh Rashi)

  • कुंभ राशि के जातकों के रिश्ते में सुधार आयेगा.

  • धन संबंधी मामले में लाभ होगा.

  • आर्थिक रूप से खुद को मजबूत कर पायेंगे.

  • बिजनेस में भी धन अधिक अर्जन की संभावना है.

  • वैवाहिक जीवन मधुरता वाला होगा.

उपाय: कुंवारी कन्याओं को शुक्रवार के दिन मिठाई दान करें.

मीन राशि (Meen Rashi)

  • मीन राशि वालों के लिए समय मिला-जुला रहेगा.

  • इस दौरान स्वास्थ्य डॉउन हो सकता है.

  • आत्मविश्वास में भी कमी हो सकती है.

  • धन अधिक खर्च करना पड़ सकता है.

  • अस्पताल के चक्कर भी काटने पड़ सकते है.

उपाय: मीन के जातक को इस दिन जरूर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करना चाहिए. साथ ही साथ गुलाब, तुलसी पत्र, पुष्प और पीला चंदन भी अर्पित करना चाहिए.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें