33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Rashifal, Panchang, 5 June 2021: इस शनिवार के लिए क्या कहते हैं मेष से मीन तक के सितार, देखें अपना राशिफल, पंचांग, इसी आधार पर बनाएं दिनभर की योजनाएं

Rashifal, Horoscope, Aaj Ka Rashifal, Panchang, 5 June 2021: आज 5 जून, 2021 दिन, शनिवार (Shaniwar) है. यह दिन शनि देव (Shani Dev) की पूजा के लिए समर्पित होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि भी है और आज ही एकादशी तिथि भी शुरू हो जाएगी. ऐसे में आइये देखते हैं मेष से मीन तक के लिए आज क्या कहते हैं सितारे. जानें अपना राशिफल, पंचांग व शुभ-अशुभ मुहूर्त...

Rashifal, Horoscope, Aaj Ka Rashifal, Panchang, 5 June 2021: आज 5 जून, 2021 दिन, शनिवार (Shaniwar) है. यह दिन शनि देव (Shani Dev) की पूजा के लिए समर्पित होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि भी है और आज ही एकादशी तिथि भी शुरू हो जाएगी. ऐसे में आइये देखते हैं मेष से मीन तक के लिए आज क्या कहते हैं सितारे. जानें अपना राशिफल, पंचांग व शुभ-अशुभ मुहूर्त…

आने वाले पर्व त्योहार

आपको बता दें कि 10 जून 2021, गुरुवार को साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2021 Date) भी पड़ रहा है. साथ ही साथ उस दिन शनि जयंती (Shani Jayanti 2021) और वट सावित्री व्रत (Vat Savitri Vrat) भी रखी जाएगी.

आज का पंचांग

  • ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष दशमी दिन 06 बजकर 15 मिनट के उपरांत एकादशी तिथि

  • श्री शुभ संवत-2078, शाके-1943, हिजरी सन-1442-43

  • सूर्योदय: 05 बजकर 15 मिनट

  • सूर्यास्त: 06 बजकर 45 मिनट

  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र- रेवती उपरांत अश्विनी, आयुष्यमान-योग,वि- करण

  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार- सूर्य-वृष,

  • चंद्रमा-मीन, मंगल-कर्क, बुध- वृष, गुरु- कुंभ, शुक्र- मिथुन, शनि-मकर, राहु-वृष, केतु वृश्चिक

आज का शुभ मुहूर्त

  • प्रात: 06 बजकर 00 मिनट से 07 बजकर 30 मिनट तक काल

  • प्रातः 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजकर 00 मिनट तक शुभ

  • प्रातः 09 बजकर 00 मिनट से 10 बजकर 30 मिनट बजे तक रोग

  • प्रातः 10 बजकर 30 मिनट बजे से 12 बजकर 00 मिनट बजे तक उद्वेग

  • दोपहरः 12 बजकर 00 मिनट से 01 बजकर 30 मिनट बजे तक चर

  • दोपहरः 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजकर 00 मिनट बजे तक लाभ

  • दोपहरः 03 बजकर 00 मिनट से 04 बजकर 30 मिनट बजे तक अमृत

  • शामः 04 बजकर 30 मिनट से 06 बजकर 00 मिनट तक काल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें