Shani Budh Yuti 2025: इस साल दिवाली का त्योहार 20 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन ग्रह-नक्षत्रों की विशेष स्थिति बन रही है, जो बेहद शुभ और महत्वपूर्ण मानी जा रही है. द्रिक पंचांग के मुताबिक, इस वर्ष दिवाली पर शनि ग्रह और बुध ग्रह की युति होगी. इस संयोग से नवपंचम राजयोग बनेगा. माना जा रहा है कि यह दुर्लभ योग कई राशियों के लिए शुभ साबित हो सकता है. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, कुछ जातकों के लिए यह समय धन लाभ, सफलता और करियर में तरक्की के नए अवसर लेकर आएगा. वहीं अन्य राशियों पर इसका सामान्य प्रभाव भी देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं किन-किन राशियों वाले जातकों को इस योग का शुभ प्रभाव पड़ सकता है.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि वालों के लिए शनि-बुध का यह संयोग बेहद शुभ साबित हो सकता है. माना जा रहा है कि यह योग मकर राशि वाले लोगों के लिए तरक्की और उपलब्धियों के नए रास्ते खोलेगा. साथ ही, कामकाज की जगह पर आपको नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. भाग्य इस दौरान साथ देगा. शादीशुदा लोगों के रिश्तों की कड़वाहट खत्म होगी और दांपत्य जीवन मधुर बनेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि इस समय व्यापारी वर्ग को अचानक बड़ा मुनाफा मिल सकता है. लंबे समय से घाटे का काम पूरा होने की संभावना है.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए यह राजयोग बहुत ही लाभदायक रहने वाला है. लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है. साथ ही इस योग के दौरान फंसा हुआ पैसा वापस मिलने के भी आसार हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नौकरी करने वालों के लिए आय के नए रास्ते खुल सकते हैं. घर-परिवार में सुख-सुविधाएं बनी रहेंगी.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि वालों के लिए इस वर्ष का दिवाली का त्योहार बहुत ही खास रहने वाला है. मनचाहे काम और नए कार्यों में सफलता मिलने की संभावना है. करियर में तरक्की के मौके बनेंगे. साथ ही व्यापार जगत में बड़ा फायदा हो सकता है. आत्मविश्वास बढ़ेगा और घर-परिवार से शुभ समाचार मिलने की संभावना है. इसके साथ ही समाज में इज्जत और मान-सम्मान भी बढ़ सकता है.

