वृष राशि
करियर- इस समय कैरियर को एक नई दिशा मिलने की संभावना है.उस दिशा की तरफ चलकर आप अपने करियर में ऊंचाइयों को छू पाएंगें. बिजनेस के क्षेत्र में नया काम शुरू होने का योग है. इनवेस्टमेंट संबंधी योजनाएं पर विचार-विमर्श करना बेहतर होगा.जॉब में सहकर्मियों से सहयोग तथा बॉस के मदद से इंर्पोटेंट कार्य करने का अवसर मिलेगा.विद्यार्थियों के परीक्षा के पेपर अच्छे होंगे.
पर्सनल लाइफ
पर्सनल लाइफ में काफी एंज्वॉइंग रहेगी. प्रेम संबंधों में पुरानी बातों को भूलकर, ईगो को कन्ट्रोल कर अपनी आपसी सम्पर्क में मधुरता लाने का प्रयास करें. अविवाहितों के विवाह होने की संयोग बनेगा.
फैमिली लाइफ
फैमिली लाइफ में आपको अपने का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा. रिश्तेदारों का आवागमन बना रहेगा. सपरिवार किसी पार्टी या समारोह में जाने का अवसर मिलेगा. घर-गृहस्थी में सुख-सुविधा, मनोरंजन, आनन्द का माहौल रहेगा.
शुभ दिन- सोमवार, बृहस्पतिवार
शुभ रंग- सफेद, पीला
शुभ तारीख- 6, 9
डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची