सिंह राशि
करियर- इस सप्ताह आपके करियर में किसी बढे परिवर्तन होने की संभावना है. प्रतियोगी परीक्षा के पेपर संतोषजनक होगा. बिजनेस में नयी कार्य की योजना सफल होगी. सामाजिक स्टेटस बढ़ेगा. उच्च शिक्षा व विदेशी शिक्षा में सफलता मिलेगी. महत्वपूर्ण समाचार प्राप्त होगा.
पर्सनल लाइफ
पर्सनल लाइफ मे प्रेम प्रसंग में गलतफहमियां दूर होगी. आपसी संबंधों में मधुरता आयेगी. अपने पार्टनर के साथ भ्रमण-मनोरंजन का अवसर मिलेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रंसंग आरंभ होने की प्रवल संबावना.
फैमिली लाइफ
फैमिली लाइफ में जिम्मेदारियां निभाने आप समर्थ होंगे. फैमिली के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे. घर-परिवार के माहौल आपके अनुकूल रहेगा. स्वजन-कुटुम्बों का सहयोग से आवश्यक कार्य पूरा होगा.
शुभ दिन- रविवार, बुधवार
शुभ रंग- लाल, हरा
शुभ तारीख- 2, 5
डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची