13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sagittarius Weekly Horoscope: अब तक रुकी हुई पदोन्नती इस समय में प्राप्त हो सकती है

Sagittarius Weekly Horoscope: धनु राशि वालों के लिए ये सप्ताह (8 मई 2022 से 14 मई 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल.

धनु-इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में काफी ध्यान देने की जरूरत है.सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ नया करने का प्रयास करें और कार्य के प्रति ईमानदारी और उत्साह जाहिर करें.आपको गुस्सा आवेश और थोड़े नकारात्मक विचारों के कारण अपनों के साथ संबंध न बिगड़ें,इसका ध्यान रखना है.जमीन मकान वाहन संबंधी काम होंगे.

कैरियर /बिजनेस

इस सप्ताह पद वृ्द्धि होने की संभावनाएं बन रही है. विदेश गमन हो सकता है. अधिनस्थों के सहयोग से आपकी स्वभाव में उत्साह का भाव देखा जा सकता हैव्यापार का आरम्भ करना लाभकरी सिद्ध हो सकता है.अब तक रुकी हुई पदोन्नती इस समय में प्राप्त हो सकती है.

रिलेशनशिप

इस सप्ताह जीवन साथी के साथ विदेश भ्रमण के लिये समय अनुकुल बना हुआ है. इसके अतिरिक्त साथी मित्र को लेकर घूमने फिरने की योजना भी आपकी खुशी बढा सकती है. इससे संबन्धों में एक नई उर्जा आयेगी. व्यापारिक क्षेत्रों को फैलाना सही होगा. आपकी सफलता में दौड-धूप व विवादों का समावेश बना रहेगा.

हेल्थ

इस सप्ताह आपको सेहत का ख्याल रखते हुए नियमित रुप से व्यायाम करना चाहिए और सुबह की सैर तो अवश्य ही करनी चाहिए जिससे आपकी मांस पेशियाँ लचीली बनी रह सकती है.आप अपने शरीर में चुस्ती-फुर्ती व ताजगी का अनुभव करेंगे. स्वास्थ्य में और अधिक निखार आने की संभावना बनती है.

लकी डेट:08,09,14

कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी

इस सप्ताह मन को जितना हो सके उतना एकाग्र और अंकुशित रखने की कोशिश करें.

उपाय

इस सप्ताह पीपल वृक्ष की जड़ पर तिल या सरसों के तेल का दीपक जलाएँ.गरीबों, वृद्धों एवं नौकरों के प्रति अपमान जनक व्यवहार नहीं करना चहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें