12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Numerology 22 May 2021: आज गुप्त शत्रु से इन्हें होगी परेशानी, देखें अपना अंक राशिफल, जानें शुभ रंग व लकी नंबर

Numerology 22 May 2021, Ank Jyotish 2021, Mulank, Bhagyank, Rashifal: अंक ज्योतिष की गणना के अनुसार कि आज शनिवार, 22 मई 2021 को कुछ अंक के जातकों के दिन ठीक रहेगा. तो कुछ को गुप्त शत्रु परेशान कर सकते हैं. आइये जानते हैं आज मूलांक, भाग्यांक 1 से 9 तक साथ ही साथ जानें आज का क्या है शुभ अंक और रंग आपके लिए...

Numerology 22 May 2021, Ank Jyotish 2021, Mulank, Bhagyank, Rashifal: अंक ज्योतिष की गणना के अनुसार कि आज शनिवार, 22 मई 2021 को कुछ अंक के जातकों के दिन ठीक रहेगा. तो कुछ को गुप्त शत्रु परेशान कर सकते हैं. आइये जानते हैं आज मूलांक, भाग्यांक 1 से 9 तक साथ ही साथ जानें आज का क्या है शुभ अंक और रंग आपके लिए…

कैसे निकाला जाता है मूलांक, भाग्यांक

दरअसल, अंक ज्योतिष की जातक के जन्म तिथि के आधार पर होती है. यदि किसी व्यक्ति का जन्म 22 मई 1990 में हुआ है तो उनके जन्म की तारीख के अंकों का योग 2+2=4 होगा और उनका मूलांक 3 होगा. ठीक उसी तरह मतलब जन्म तिथि, माह व वर्ष के कुल गणना को भाग्यांक कहा जाता है. यदि किसी का जन्म 22.05.1990 में हुआ है तो उसका भाग्यांक 2+2+0+5+1+9+9+0=28 मतलब 2+8=10 यानी 1+0=1 होगा. अर्थात ऐसे व्यक्ति का भाग्यांक 1 होगा….

अंक 1

घर में आज कोई मांगलिक कार्य हो सकता है. सरकारी कार्यों में और बाधा उत्पन्न हो सकती है. परिवार के किसी सदस्य से खुशखबरी मिलने की संभावना है.

शुभ अंक: 20

शुभ रंग: बैंगनी

अंक 2

जीवन साथी के साथ मिलजुल कर काम करेंगे. सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है. थकान महसूस हो सकती है.

शुभ अंक: 4

शुभ रंग: पीला

अंक 3

सरकारी नियमों का उल्लंघन करने की भूल ना करें. दिनभर ऑफिस के काम में बिजी रह सकते हैं. स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने की जरूरत है.

शुभ अंक: 9

शुभ रंग: क्रीम

अंक 4

कोई गुप्त शत्रु आपको परेशान कर सकता है. वाणी पर संयम बरतने की जरूरत है. वर्तमान परिस्थिति को लेकर थोड़ी घबराहट हो सकती है.

शुभ अंक: 6

शुभ रंग: पीला

अंक 5

राजनीति से जुड़े लोगों को आज लाभ होगा. धन्य निवेश के लिए आज अच्छा दिन है. कार्य क्षेत्र में बॉस आपके कार्य से खुश हो सकते हैं.

शुभ अंक: 19

शुभ रंग: पीला

अंक 6

कहीं से जॉब का ऑफर मिल सकता है. वाहन आदि खरीदने का योग बन रहा है. व्यापार को लेकर नए विचार बना सकते हैं.

शुभ अंक: 42

शुभ रंग: नीला

अंक 7

अन्य स्रोतों से आज आपको धन लाभ हो सकता है. वाणी पर संयम बरतें. लोग आपके विचार को सराहेंगे. स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें.

शुभ अंक: 18

शुभ रंग: लाल

अंक 8

किसी गंभीर यात्रा पर निकलना पड़ सकता है. घर के किसी सदस्य से वाद विवाद होने की संभावना है. राजनीति से जुड़े लोगों को लाभ होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.

शुभ अंक: 24

शुभ रंग: नारंगी

अंक 9

व्यापार और कार्यक्षेत्र के लिए आज का दिन ठीक नहीं है. मन में थोड़ा असंतोष रहेगा. बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर चिंता बनी रहेगी. जीवन साथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे.

शुभ अंक: 20

शुभ रंग: पीला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें