11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

How To Know About Your Zodiac Sign: कैसे पता करें अपनी राशि ? जन्म तारीख व नाम से जानिए अहम बातें

How To Know About Your Zodiac Sign: आखिर आपकी राशि कौन सी है और इन राशियों में से कौन सी राशि बेहतर है. अगर आपको भी अपनी राशि के बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपकी परेशानी दूर करते हैं और बतातें हैं कि जन्म तारीख व नाम से कैसे आप अपनी राशि के बारे में जान सकते हैं

How To Know About Your Zodiac Sign, Date of Birth Se Rashi Jane: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशि को बहुत महत्व दिया गया है. हिंदू धर्म में मुहूर्त, राशि आदि में बहुत आस्था रखी जाती है. इसलिए किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले हिंदू धर्म के लोगों के द्वारा शुभ मुहूर्त निकलवाया जाता है. यह मुहूर्त भी राशि के अनुसार अलग-अलग दिन पड़ता है. हिंदू धर्म में में जब शादियां होती है. तब लड़का तथा लड़की की राशि को भी मिलाया जाता है. इसके पश्चात जब दोनों के गुण राशि के अनुसार मिल जाते हैं.

लोगों के मन में सवाल होता है कि उनकी राशि कौन सी है? कुछ राशियां सिर्फ जन्मदिन से निकल आती हैं, वहीं कुछ राशियां नाम, जन्मस्थान, जन्म समय से पता चलती हैं? आखिर आपकी राशि कौन सी है और इन राशियों में से कौन सी राशि बेहतर है. अगर आपको भी अपनी राशि के बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपकी परेशानी दूर करते हैं और बतातें हैं कि जन्म तारीख व नाम से कैसे आप अपनी राशि के बारे में जान सकते हैं

नाम से जाने आपनी राशि

किसी भी जातक को राशिफल देखने से पहले आपकी राशि का पता होना चाहिए. आइए जानते हैं कि नाम के अनुसार राशि का पता कैसे चलता है. आपने नाम के पहले अक्षर नीचे दिए राशि में चेक करना है और यहां अपनी राशि जाननी है. आप अपने नाम के पहले अक्षर से जानिए कि आपकी राशि क्या है.

1.मेष (Aries)
 मेष राशि उन व्यक्तियों की होती है. जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, तथा आज से शुरू होता है. उन सभी लोगों की राशि मेष ही होती है. मेष राशि वाले लोगों का चिन्ह “भेड़” होता है. राशि के सभी जातकों का शुभ अंक 9 होता है. मेष राशि वालों का शुभ दिन मंगलवार होता है.

2. वृषभ  (Taurus)
जिन व्यक्तियों के नाम का पहला अक्षर ई, उ, ए, ओ वा, वी, वू, वे, वो से शुरू होता है. उन सभी लोगों की राशि वृषभ होती है. इस राशि के जातकों का चिन्ह “बैल” होता है. 6 अंक वृषभ राशि वाले लोगों के लिए बहुत शुभ माना गया है. शुक्रवार का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ होता है.

3. मिथुन (Gemini)
जिन लोगों की मिथुन राशि होती है. उन लोगों का नाम का, की, कू, ड़, घ, छ, के, को, ह, से शुरू होता है. इस राशि के जातकों का चिन्ह पुरुष व नारी का युग्म होता है. 5 अंक इस राशि के जातको लिए बहुत शुभ माना गया है.

4. कर्क (Cancer)
जिन व्यक्तियों का नाम ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो से शुरू होता है. उन व्यक्तियों की कर्क राशि होती है. इस राशि को “केकड़े के चिन्ह” से प्रदर्शित किया जाता है. कर्क राशि के जातकों का शुभ रंग हल्का नीला, क्रीम एवं सफेद होता है. सोमवार का दिन इनके लिए बहुत ही शुभ माना गया है. कर्क राशि वाले व्यक्ति ईमानदार प्रवृत्ति के होते हैं. इनके अंतर्गत चंचलता, भावुकता और शीतलता का मिश्रण होता है.

5. सिंह (Leo)
जिन लोगों की राशि सिंह होती है. वह लोग बहुत ही महत्वकांक्षी होते है. जिन लोगों का नाम मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरू होता है. उन लोगों की राशि सिंह राशि होती है. सिंह राशि का चिन्ह “सिंह” ही होता है. इस राशि के लोगों का शुभ अंक 1 व 4 होता है. रविवार का दिन सिंह राशि वाले जातकों के लिए शुभ माना जाता है.

6. कन्या (Virgo)
जिन लोगों का नाम बचपन में ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो रखा जाता है. उन लोगों की राशि कन्या राशि कहलाती है. इस राशि का चिन्ह “एक लड़की नोका में बैठी” हुई है. ऐसा माना जाता है, कि कन्या राशि वाले प्रकृति से बेहद प्रेम करते हैं. साथ ही साथ उन्हें दूसरों से प्रेम करना और दूसरों को खुश रखना उन्हें बेहद अच्छा लगता है.

7. तुला (Libra)
ऐसा माना जाता है, कि तुला राशि वाले लोगों की आंखें बेहद खूबसूरत होती है. साथ ही साथ जिन लोगों का नाम र, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते से शुरू होता है. उन लोगों की राशि तुला राशि कहलाती है. इस राशि का चुनाव चिन्ह “एक पुरुष के हाथ में तराजू” होता है. इस राशि का स्वामी “शुक्र ग्रह” होता है. मंगलवार का दिन इस राशि के जातकों के लिए बेहद अच्छा माना गया है.

8. वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि का चिन्ह “बिच्छू” होता है. वृश्चिक राशि उन लोगों की होती है. जिन लोगों का नाम न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू से शुरू होता है. लोगों से वृश्चिक राशि वाले जातक बहुत विन्रमता से मिलते हैं. इस राशि के लोगों के लिए लाल रंग बेहद शुभ माना गया है. साथ ही साथ 9 अंक इनके लिए एक अच्छा गणितीय अंक है.

9. धनु (Sagittarius)
यदि आपका या आपके परिवार में से किसी भी व्यक्ति का नाम य, यो, भ, भि, भू, ध, फा, ढ, भे से प्रारंभ होता है. तो आपकी या उस व्यक्ति की राशि “धनु” राशि होती है. धनु राशि का चिन्ह धनुष लिए एक पुरुष और साथ में घोड़ा होता है. इस राशि के लोग बहुत ही ईमानदार और फैशन परस्त देखने को मिलते हैं. 3 अंक इस राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ माना गया है. बृहस्पतिवार को धनु राशि वाले जातकों के लिए एक शुभ दिन होता है.

10. मकर (Capricornus)
यदि किसी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, द से शुरू होता है. उस व्यक्ति की राशि “मकर राशि” कहलाती है. इस राशि का चिन्ह मृग या हिरण  होता है. इस राशि के लोग आत्मकेंद्रित व दुबले-पतले होते हैं. काला रंग इस राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ होता है.

11. कुंभ (Aquarius)
जिन लोगों का नाम गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द से शुरू होता है. उन लोगों की राशि कुंभ राशि होती है. इसका चिन्ह कलश लिए एक पुरुष होता है. इस राशि का स्वामी “शनि ग्रह” होता है. यही कारण है कि कुंभ राशि वाले जातकों को गति बहुत पसंद होती है. यह थोड़े शर्मीले तरह के होते हैं. 8 अंक कुंभ राशि वाले जातकों के लिए बेहद शुभ माना गया है.

12. मीन (Pisces)
जिन व्यक्तियों का नाम दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची से शुरू होता है. उन लोगों की राशि “मीन राशि” होती है. इस राशि का चिन्ह “दो मछलियां” होती हैं. यह लोग प्रेम के प्रति बेहद संवेदनशील होते हैं. मीन जातकों कार्यवाही जीवन आमतौर पर सुखद रहता है. 3 व 9 अंक मीन राशि वाले जातकों के लिए शुभ माना जाता है.

जन्मतिथि से कैसे पता करें राशि (Date of Birth Se Rashi Jane)
आप जन्म समय के अनुसार अपनी राशि का पता कर सकते हैं. आपको यह पता होगा कि किसी भी बच्चे का जन्म होता है, तो सबसे पहले उसकी कुंडली निकाली जाती है. जिससे कि उसके आने वाले भविष्य के बारे में पता चल सकें. इसलिए अपनी राशि जानने के लिए सबसे पहले जन्म समय मालूम होना जरूरी है. जिससे कि आप जन्म कुंडली में देख कर पता कर सकते हैं कि आपकी कौन सी राशि होगी.

जन्म तिथि ———————- राशि

  • 21 मार्च से 20 अप्रैल ——- मेष राशि Aries

  • 21 अप्रैल से 21 मई ——- वृषभ राशि Taurus

  • 22 मई से 21 जून ——- मिथुन राशि Gemini

  • 22 जून 22 जुलाई ——- कर्क राशि Cancer

  • 23 जुलाई से 21 अगस्त ——- सिंह राशि Leo

  • 22 अगस्त से 23 सितंबर ——- कन्या राशि Virgo

  • 24 सितंबर से 23 अक्टूबर ——- तुला राशि Libra

  • 24 अक्टूबर से 22 नवंबर ——- वृश्चिक Scorpio

  • 23 नवंबर से 22 दिसंबर ——- धनु Saggitarius

  • 23 दिसंबर से 20 जनवरी ——- मकर Capricorn

  • 21 जनवरी से 19 फरवरी ——- कुम्भ Aquarius

  • 20 फरवरी से 20 मार्च ——- मीन Pisces

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel