Rashifal Today, Aaj Ka Panchang, Shubh Ashubh Muhurat, 08 April 2021: हिंदू पंचांग के अनुसार आज चैत कृष्ण पक्ष की एकादशी द्वादशी तिथि है और आज का दिन गुरुवार है जो भगवान विष्णु को समर्पित होता है. ऐसे में आज मेष से मीन तक के जातकों को इनकी पूजा करनी चाहिए. आइए जानते हैं सभी राशि के जातकों के लिए क्या कहते है ग्रह-नक्षत्र, जानें आज का राशिफल, पंचांग और शुभ-अशुभ मुहूर्त....
चैत्र कृष्ण पक्ष द्वादशी रात 04 बजकर 05 मिनट के उपरांत त्रयोदशी
श्री शुभ संवत -2077, शाके -1942, हिजरीसन -1441-42
सूर्योदय -05:47
सूर्यास्त -06:13
सूर्योदय कालीन नक्षत्र -शतभिषा समस्त उपरांत पूर्वाभाद्रपद, शुभ-योग, कौ -करण
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार- सूर्य-मीन,चंद्रमा कुंभ मंगल-वृष, बुध -मीन, गुरु -कुम्भ, शुक्र -मेष, शनि -मकर, राहु -वृष, केतु -वृश्चिक
सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक शुभ
सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक रोग
सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक उद्वेग
सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक चर
दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक लाभ
दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक अमृत
दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक काल
शाम 04.31 से 06.00 बजे तक शुभ
तंदूर की बनी रोटी कुत्तों को खिलायें
आराधनाः ऊं हं हनुमते रूद्रात्मकाय हुं फट कपिभ्यो नम: का 1 माला जाप करें.
नोट: राहुकाल 13:30 से 15 बजे तक.
दिशाशूल-अग्नेय एवं दक्षिण