वृषभ. आज का दिन जॉब और व्यापार के लिए अच्छा रहेगा. डूबी हुई रकम आपको वापस मिल सकती है. संभलकर खर्च करें अन्यथा धनहानि का योग है. विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिलेगी. पारिवारिक वातावरण सौहाद्रपूर्ण रहेगा. शुभ कार्यों में आप धन खर्च कर सकते हैं. आपका स्वभिमान भंग न हो इसका ध्यान रखें. आपको प्रयासों में सफलता मिलेगी.