वृषभ राशि / वृष राशि-आज आपका दिन शुभ रहेगा. लंबे समय से रूका हुआ काम आज पूरा हो जाएगा. आज आप अपने काम करने के तरीके में कुछ नयापन लाएंगे, इस बदलाव से आपको लाभ होगा . इस राशि के बिजनेसमैन के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा, कोई बड़ी बिजनेस डील हाथ लग सकती है. इस राशि के रिसर्च स्कॉलर का पेपर पब्लिस होगा, जिससे खुशी होगी. माता-पिता का आशीर्वाद लेकर घर से निकलें, सारे काम सिद्ध होंगे.
शुभ अंक—7
शुभ रंग— काला