सिंह राशिफल: आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. इस राशि के स्टूडेंट्स को आज कड़ी मेहनत करने की जरुरत है. किसी भी काम को शुरूआत करने से पहले जीवनसाथी से राय- मशविरा कर लेना अच्छा रहेगा. आप कहीं लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. कुछ मामलों में आप अपनी बातों पर कॉन्फिडेंट नहीं रह पायेंगे. आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लग सकता है. कोई नया दोस्त बन सकता है. किसी कठिन परिस्थिति में आपको कुछ लोगों से मदद मिल सकता है.
शुभ रंग-श्वेत
शुभ अंक- 1
"दैवज्ञ" डॉ श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिर्विद
संपर्क सूत्र न.- 9430669031