सिंह- सीने में विकार की आशंका है. व्यवसायिक गतिविधियां कुछ परेशानी में डाल सकती हैं. भाई से विवाद सुलझेंगे. नयी योजना पर कार्य करेंगे. दिन-भर व्यस्तता बनी रहेगी. मन-पसंद खाने का आनंद उठायेंगे. राजनीतिक कुछ आघात पहुंच सकता है. स्वास्थ्य ठीक, प्रेम मध्यम, व्यापारिक दृष्टिकोण से कुछ खट्टा-मीठा समय कहा जाएगा. काली वस्तु का दान करें.
शुभ अंक: 6
शुभ रंग: नीला
Rashifal Posted by: Radheshyam kushwaha