21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Rashifal, 3 अक्टूबर 2021: तुला और वृश्चिक समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना राशिफल

Today horoscope आज का राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल 3 अक्टूबर 2021 horoscope in hindi : मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

आज तारीख है 03 अक्टूबर 2021 दिन रविवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं। तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं। तो आइए जानते हैं

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

नौकरी करते है तो आज के दिन सावधान रहे और मुख्यतया ऑफिस की राजनीति से दूर. इस दौरान कुछ ऐसा घटित होगा या गलत होगा जिस कारण आपकी छवि को नुकसान पहुंचेगा. ऐसे में आप पहले से ही सावधान रहे और किसी के साथ बेवजह में उलझने से बचें. किसी विरोधी से बचे. दोस्तो के साथ बेहतरीन समय निकलेगा

शुभ रंग: आसमानी

शुभ अंक: 6

Also Read: आज का मेष राशिफल 3 अक्टूबर, रिश्तों को संवारने पर जोर रहेगा

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन आपके पड़ोस के लोगों के साथ संबंध मधुर बनेंगे और आप उनके साथ कुछ नया प्लान करने का विचार कर सकते है.आज आपकी परेशानी दूर होगी अचानक नयें स्त्रोत से पैसा आएगा.पारिवारिक जिमेदारी नही भूले विधार्थी के लिए समय ठीक नही है़. कीमती समय को बेकार नही करे

शुभ रंग: संतरी

शुभ अंक: 9आज का वृषभ राशिफल 3 अक्टूबर,खर्चों

Also Read: आज का वृषभ राशिफल 3 अक्टूबर,खर्चों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

लव पार्टनर को अच्छे से समझने और करीब से जानने का अवसर मिलेगा. हालांकि शाम होते-होते कुछ बातों को लेकर मतभेद जरूर सामने आएंगे लेकिन वह ज्यादा समय तक नहीं रहेंगे. ज्यादा चिंता नही करे स्वास्थ को प्रभावित करेगा. परिवार से आपकी उमीद पूरा नही होगी. समय का सदुपयोग करे. अपने प्रिये के साथ सैर सपाटे पर नही जाए.

शुभ रंग: हरा

शुभ अंक: 7

Also Read: आज का मिथुन राशिफल 3 अक्टूबर, मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

यदि आप किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं जैसे कि कोई सरकारी परीक्षा या किसी निजी कॉलेज में प्रवेश पाने की तो उसमें सफलता मिलने की आशा जागेगी और आज का दिन भी आपके लिए शुभ रहेगा.रात तक धन लाभ का योग रहेगा. किसी को दिया हुआ पैसा वापस आएगा. एक दूसरे को ख्याल रखे.

शुभ रंग: सफेद

शुभ अंक: 8

Also Read: आज का कर्क राशिफल 3 अक्टूबर,घर का माहौल सकारात्मक रहेगा

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

सहकर्मी आपका अहित करने का सोच सकते है और उनके द्वारा आपके काम में अड़चन डालने का भी प्रयास किया जाएगा. ऐसे में संयम को बनाए रखे और किसी के साथ उलझने से बचे.दूसरे का सफलता मे़ आप खुश रहेगे. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा ज्यादा समय बाहर बीतेगा.

शुभ रंग: स्लेटी

शुभ अंक: 1

Also Read: आज का सिंह राशिफल 3 अक्टूबर,सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

यदि आप खेलकूद में है तो अध्यापकों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा और आप उनकी प्रशंसा के पात्र बनेंगे. सरकारी परीक्षा में नए अवसर प्राप्त होंगे. काम का दबाव ज्यादा रहेगा जिससे परेशानी होगी सेहत ठीक रखने के लिए आराम करे.

शुभ रंग: केसरी

शुभ अंक: 6

Also Read: आज का कन्या राशिफल 3 अक्टूबर,खर्च पर नियंत्रण रखें

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

यदि आप नौकरी करते है और कुछ दिनों से वहां कोई समस्या चल रही है या काम का बोझ ज्यादा है तो आज के दिन उससे आराम मिलेगा और सभी आपके काम की प्रशंसा करेंगे.प्रबल आत्मविश्वास रहेगा. ज्यादा खर्च से बचे.कीमती वस्तु को संभाल कर रखे. सोच बहुत लंबा रहेगा.

शुभ रंग: नीला

शुभ अंक: 4

Also Read: आज का तुला राशिफल 3 अक्टूबर,घर-परिवार का माहौल सकारात्मक रहेगा

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

तलाकशुदा लोगों को किसी पर आकर्षण आ सकता है लेकिन आप उनसे कह नहीं पाएंगे. प्रेम संबंधों में रह रहे लोगों को किसी मित्र के द्वारा सहयोग प्राप्त होगा. शकुन मिलेगा दिन बहुत लाभदायक नही है़ जरूरत से ज्यादा खर्च करना ठीक नही है़. किसी नजदीकी रिश्तेदार से बात करे. तनाव कम होगा

शुभ रंग: पीला

शुभ अंक: 9

Also Read: आज का वृश्चिक राशिफल 3 अक्टूबर, प्रेम संबंधो में मजबूती आयेगी

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन आपके भाई या बहन में से किसी एक का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. ऐसे में उनका ध्यान रखे और पूरी सावधानी बरतने को बोले. धन का लाभ होगा जिसे आर्थिक परेशानी दूर होगी अच्छे दोस्त से उत्साह बढ़ेगा. सही विचार रखे.

शुभ रंग: गुलाबी

शुभ अंक: 5

Also Read: आज का धनु राशिफल 3 अक्टूबर, लंबी यात्रा की संभावना है

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

घर में पूजा-अनुष्ठान होने के संकेत है. रात्रि कीर्तन भी हो सकता है जिस कारण पारिवारिक माहौल आध्यात्मिक रहेगा. इस दौरान आप भी मानसिक शांति का अनुभव करेंगे और सभी के साथ आपका व्यवहार भी संतुलित रहेगा.गर्भवती महिला के लिए ठीक नही है़. ख्याल रखे ,रुका हुआ धन मिलेगा

शुभ रंग: भूरा

शुभ अंक: 3

Also Read: आज का मकर राशिफल 3 अक्टूबर, नए काम की शुरुआत के लिए बेहतर समय है

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

यदि किसी को पैसा दिया हुआ है और कुछ दिनों से वापस नहीं मिल रहा है तो वह दिन की शुरुआत में वापस मिल सकता है. कही से कर्ज लिया हुआ है तो वहां से भी राहत मिलेगी. विवाद हो सकता है़ सबसे मिलजुल रहे पारिवारिक सदस्यो को मिला कर रखे

शुभ रंग: ग्रे

शुभ अंक: 2

Also Read: आज का कुंभ राशिफल 3 अक्टूबर, दिखावे व आडंबर से बचें

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

व्यापार में ऊँच-नीच देखने को मिलेगी अर्थात कभी आप लाभ में रहेंगे तो कभी घाटे में. ऐसे में लेनदेन के मामलों को लेकर सावधानी बरते और ग्राहकों के साथ उचित व्यवहार करे. थोड़ा आराम करे बेकार के बात करके समय बर्बाद नही करे जीवनसाथी का स्वास्थ खराब हो सकता है़.

शुभ रंग: महरून

शुभ अंक: 7

Also Read: आज का मीन राशिफल 3 अक्टूबर,पारिवारिक सदस्य आपका मनोबल बढ़ाएंगे

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें