19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today Rashifal: आज कन्या – मिथुन समेत इन 5 राशि वालों को मिलेगी बड़ी सफलता, वृषभ – मिथुन वाले रहे सतर्क

Today horoscope आज का राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल 20 सितंबर 2021 horoscope in hindi : मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

मेष- आज अत्यावश्यक निर्णयों के लिए आज का दिन अति उत्तम है. आपकी सृजनात्मक शक्तियों में वृद्धि होगी. वैचारिक दृढ़ता एवं मानसिक स्थिरता के कारण कार्यसफलता में सरलता होगी. जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा. किसी पर्यटन स्थल की सैर से मन अति प्रसन्न रहेगा. स्वजनों से निकटता बढ़ेगी. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

वृष- आज आपके तन और मन का स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. खर्च की चिंता से मन अशांत रह सकता है. वाणी पर संयम रखना अतिआवश्यक है. घर के अतिरिक्त बाहर का खाना-पीना संभवतः टालें. ऑफिस के स्त्री सहकर्मियों से आपको लाभ होगा. मन में नकारात्मक एवं उदासीन विचार न आने दीजिएगा. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन मध्यम फलदायी है.

मिथुन- आज शारीरिक व मानसिक रूप से स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा. ऐसा कहते हुए गणेशजी बताते हैं कि उत्साह एवं आपके चौकसी के गुण किसी भी कार्य को बेहतर रूप से संपन्न करवाने में सहायक होंगे. आप के लिए कार्य के प्रति एकाग्र होना सरल रहेगा. धन लाभ की संभावना है एवं धन सम्बंधि विषयों को सुयोजित करना भी संभव है. परिवारजनों के साथ समय सुखपूर्वक बीतेगा. अपने बढ़े हुए आत्मविश्वास का आप स्वयं अनुभव करेंगे.

कर्क- आज आपका दिन शारीरिक एवं मानसिक अस्वस्थता के साथ व्यग्रतापूर्ण तरीके से बीतेगा. शारीरिक कष्ट, विशेषकर आंखो में पीड़ा होने की संभावना है. परिवारजनों और स्नेहियों के साथ कोई घटना घटने की संभावना है. आज कोई भी कार्य बिना विचारे न करें. आपकी बात-चीत या व्यवहार से किसी को कोई भ्रम न हो इसका ध्यान रखें. दुर्घटना से संभलना अनिवार्य है. आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा. मानसिक चिंता के कारण मन व्यग्र रहेगा. अनुचित कार्यो में शक्ति का व्यय होगा. आध्यात्मिकता और ईश्वरीय शक्ति सहायक सिद्ध होगी.

सिंह- आज आप का दिन आनंद व उल्लास में बीतेगा. व्यापार में लाभ होगा व आय के स्रोत में बढ़ोतरी हो सकती है. मित्रों से हुई मुलाकात से आनंद का अहसास होगा. विवाहोत्सुकों के लिए विवाह के योग अच्छे हैं. शारीरिक एवं मानसिक आरोग्य अच्छा रहेगा. किसी सुंदर पर्यटन स्थल पर जाने का आयोजन हो सकता है. पत्नी व पुत्र से सुखशांति मिलेगी. धन का सुयोजित आयोजन कर पाएंगे.

कन्या- आपके दृढ़ मनोबल एवं भरपूर आत्मविश्वास से हर कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो पाएगा. व्यवसाय के क्षेत्र में आपकी प्रतिभा बढ़ सकती है. पदोन्नति संभवतः है. पिता की संपत्ति से लाभ होगा. कला एवं खेल-कूद में निपुण व्यक्तियों को अपनी प्रतिभा दर्शाने का मौका मिलेगा. सरकार के साथ धन का व्यवहार सफल रहेगा. जमीन – मकान के दस्तावेजी कार्यों के लिए समय योग्य है.

तुला- आज का आप का दिन बहुत शुभ है. धार्मिक कार्य एवं यात्रा के लिए समय बिलकुल अनुकूल है. मित्रों एवं सम्बंधियों से हुई मुलाकात के कारण आनंद होगा. स्त्री मित्रों से लाभ होगा. विदेशगमनोत्सुक के लिए अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण होगा. विदेश स्थित स्नेहीजनों के समाचार मिलने से आनंद होगा. भाई-बहनों से व आर्थिक रूप से लाभ होगा.

वृश्चिक- आप की वाणी पर संयम रखें. सरकार विरोधी प्रवृत्तियों, क्रोध एवं कामवृत्तियों से परे रहें. नए संबंध अनिष्टकारक हो सकते हैं. आर्थिक संकट आ सकता है. ऐसे समय में ईश्वर की आराधना एवं आध्यात्मिकता आपके मन को शांति प्रदान कर सकती है.

धनु- आज आप सामान्य दैनिक कार्यों को भुलाकर आनंद-प्रमोद में खोए रह सकते हैं. किसी मनोरंजन स्थल या पर्यटनस्थल पर जाने से मन अतिप्रसन्न होगा. समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. मित्रों- स्वजनों के साथ घूमना-फिरना आनंदप्रद हो सकता है.

मकर- आज का दिन आपके लिए हर्षोल्लास का रहेगा. परिवार में आनंद का वातावरण छाया रहेगा, जिससे आपका मन प्रफुल्लित रहेगा. आपका शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. व्यवसाय पर भी दिन लाभदायी रहेगा. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा और आर्थिक लाभ होगा.

कुम्भ- आज आप में भरे हुए निर्णायत्मकता के अभाव व मन के चिंताग्रस्त होने से असमंजस में रहोगे. स्वास्थ्य के विषय में भी चिंता सताएगी. दफ्तर में उच्च अधिकारियों की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा. संतानों के साथ मतभेद होने की संभावना है व उनके आरोग्य की चिंता भी रहेगी. आज के दिन प्रतिस्पर्धियों के साथ विवाद में न उतरें.

मीन- आज आपका मन बहुत संवेदनशील रहेगा एवं मानसिक रुप से अस्वस्थ्य रहेगें. विद्योपार्जन करनेवालों को विद्याप्राप्ति में सफलता मिलेगी. आज के आयोजित हर कार्य अच्छी तरह से संपन्न होंगे. स्त्रीयों के सौंदर्य प्रसाधन के पीछे खर्च होगा. जमीन- मकान- वाहन आदि के दस्तावेजी कार्यों के दौरान खास सावधान रहे.

Also Read: आज का मेष राशिफल 20 सितंबर, आपकी नौकरी पर संकट का योग, इन चीजों से बचें
Also Read: आज का वृषभ राशिफल 20 सितंबर, कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचे, हानि का योग
Also Read: आज का मिथुन राशिफल 20 सितंबर, किसी भी तरह के वाद-विवाद में शामिल होने से बचें
Also Read: आज का कर्क राशिफल 20 सितंबर, आपकी लापरवाही पड़ सकती है भारी
Also Read: आज का सिंह राशिफल 20 सितंबर, जानें किन चीजों में मिलेगी आपको सफलता
Also Read: आज का कन्या राशिफल 20 सितंबर, जानें किन जगहों पर सतर्क रहने की है जरुरत
Also Read: 20 सितंबर को तुला और मीन राशि का बन रहा है यात्रा का योग ,जानें आज का ‘राशिफल’
Also Read: आज का वृश्चिक राशिफल 20 सितंबर, जानें आपने राशिफल के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन
Also Read: आज का धनु राशिफल 20 सितंबर, धन लाभ होने का योग, निवेश का मिलेगा फायदा
Also Read: आज का मकर राशिफल 20 सितंबर, अपने व्यवहार में संयम बनाए रखे, बात बिगड़ते देर नहीं लगेगी
Also Read: आज का कुंभ राशिफल 20 सितंबर, सोशल मीडिया पर एक सकारात्मक बातचीत शुरू होगी, लेकिन मन की बात कह नहीं पाएंगे
Also Read: आज का मीन राशिफल 20 सितंबर, नए प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलेगा
Also Read: आज का पंचांग 20 सितंबर 2021, कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय
Also Read: Today Rashifal: आज कन्या – मिथुन समेत इन 5 राशि वालों को मिलेगी बड़ी सफलता, वृषभ – मिथुन वाले रहे सतर्क

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें